ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case: अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई टली, शूटरों की मदद करने का है आरोप

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की मदद करने वाली अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी आरोपी बनाए जाने के बाद से फरार है. इसी दौरान आयशा की तरफ से कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसपर सुनवाई टल गई है.

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 5:26 PM IST

प्रयागराजः अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के बुधवार में कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चा तेजी से चल रही थी. लेकिन जज के न बैठने और पुलिस द्वारा सरेंडर अर्जी पर रिपोर्ट न देने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. इसके बाद अब इस मामले में सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय कर दी गयी है. आयशा नूरी को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में मददगार के रूप में आरोपी बनाया है. एक महीने से ज्यादा समय से आयशा नूरी फिलहाल फरार चल रही है. जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही है. लेकिन आयशा नूरी का कोई पता नहीं चल सका है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार और गैंग वालों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसके साथ ही पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मेरठ की रहने वाली अतीक की बहन आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को शरण देने से लेकर उनके फरार होने तक में मदद की है. इसके साथ ही फरारी काटने के लिए कैश देने का भी आरोप है. आयशा की मिलीभगत आने के सामने आने के बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया और तलाश कर रही है.


पुलिस की टीमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही आयशा नूरी को भी तलाश रही है. इसके बावजूद आयशा का कोई पता नहीं चल रहा है. पुलिस की इसी तलाश के बीच आयशा नूरी की तरफ से जिला कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. क्योंकि धूमनगंज पुलिस ने आख्या रिपोर्ट पेश नहीं की. जबकि कोर्ट में न्यायाधीश के न बैठने की वजह से 30 अप्रैल की तारीख तय कर दी गई है. 30 अप्रैल को रविवार होने की वजह से अब इस मामले की सुनवाई 1 मई को हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में दाखिल की आत्मसमर्पण की अर्जी

प्रयागराजः अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के बुधवार में कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चा तेजी से चल रही थी. लेकिन जज के न बैठने और पुलिस द्वारा सरेंडर अर्जी पर रिपोर्ट न देने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. इसके बाद अब इस मामले में सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय कर दी गयी है. आयशा नूरी को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में मददगार के रूप में आरोपी बनाया है. एक महीने से ज्यादा समय से आयशा नूरी फिलहाल फरार चल रही है. जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही है. लेकिन आयशा नूरी का कोई पता नहीं चल सका है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार और गैंग वालों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसके साथ ही पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मेरठ की रहने वाली अतीक की बहन आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को शरण देने से लेकर उनके फरार होने तक में मदद की है. इसके साथ ही फरारी काटने के लिए कैश देने का भी आरोप है. आयशा की मिलीभगत आने के सामने आने के बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया और तलाश कर रही है.


पुलिस की टीमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही आयशा नूरी को भी तलाश रही है. इसके बावजूद आयशा का कोई पता नहीं चल रहा है. पुलिस की इसी तलाश के बीच आयशा नूरी की तरफ से जिला कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. क्योंकि धूमनगंज पुलिस ने आख्या रिपोर्ट पेश नहीं की. जबकि कोर्ट में न्यायाधीश के न बैठने की वजह से 30 अप्रैल की तारीख तय कर दी गई है. 30 अप्रैल को रविवार होने की वजह से अब इस मामले की सुनवाई 1 मई को हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में दाखिल की आत्मसमर्पण की अर्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.