प्रयागराज: ग्राम सभा करेहा करछना में जीवनदीप हॉस्पिटल की ओर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 220 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई.
लोगों के स्वास्थ्य को किया चेक
डॉक्टर गुलाम मुस्तफा और डॉक्टर हूर फातमा ने ग्राम सभा करेहा करछना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के करीब 220 लोगों का डॉक्टर आनंद कुमार यादव, डॉक्टर अर्जुन सिंह और मनीषा ठाकुर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया.
मुफ्त में बांटी दवाएं
शिविर में सभी लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गईं. ग्राम प्रधान करेहा मोहम्मद मंसूर के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉक्टर गुलाम मुस्तफा ने लोगों से कहा कि हर हफ्ते इस तरह के कार्यक्रम को गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयां बांटने का कार्य लगातार चलता रहेगा. इस मौके पर डॉक्टर हूर फातिमा ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए कई उपाय बताएं. दो गज की दूरी मास है जरूरी, बार-बार हाथ को धोना जैसी चीजें बताई गईं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत यादव, मोहम्मद फैसल, मनजीत पटेल, बृजेश यादव, पूनम आदि शामिल हुए.