प्रयागराज: जिले में कोरोना वायरस के चलते कई जगहों पर गणेश प्रतिमा को स्थापित नहीं किया गया. वहीं भगवान गणेश की छोटी सी प्रतिमा रखकर 21 जड़ी बूटियों से युक्त हवन सामग्री उत्तराखंड से मंगाकर हवन किया गया. हवन कर रहे लोगों की मान्यता है कि 21 जड़ी-बूटियों से युक्त हवन करने से कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है और अगले वर्ष गणपति बप्पा के आने से पहले कोरोना भारत देश से चला जाएगा.
गणेश उत्सव के समापन पर यह लोग 21 जड़ी बूटियों से युक्त हवन सामग्री से हवन कर रहे हैं. प्रयागराज में लाल कॉलोनी स्थित इस जगह पर प्रति वर्ष विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित होती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते कोई भव्य कार्यक्रम नहीं हुआ. एक छोटी सी प्रतिमा रखकर लोगों ने गणेश की पूजा अर्चना की और समापन के अवसर पर उत्तराखंड से मंगाई गई 21 जड़ी बूटियों से युक्त हवन सामग्री से हवन करके कोरोनावायरस को देश से निकालने की प्रार्थना की गई. गणेश फाउंडेशन की तरफ से यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता है.
किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी और जल्द ही हमारे देश से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. वहीं कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश सहाय ने कहा कि इस तरह की जड़ी बूटियां जो कि केवल उत्तराखंड में ही पाई जाती हैं, उन्हें विशेष तौर पर मंगाया गया है और लोगों से भी अपील की गई है कि इस तरह के हवन करके कोरोना वायरस को भगाने में हमारी मदद करें और अपने घरों में हवन-पूजन करें.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान की तत्काल रिहाई का दिया आदेश