ETV Bharat / state

हापुड़ प्रकरण में अब 18 को होगी सुनवाई, वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी - वकीलों पर लाठीचार्ज मामला

हापुड़ में पुलिस ने प्रदर्शन कर वकीलों पर लाठीचार्ज (Hapur lawyer lathicharge ) कर दिया था. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. घटना के विरोध वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले की जांच भी कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:59 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट हापुड़ लाठीचार्ज मामले में अब 15 की बजाय 18 सितंबर को सुनवाई करेगा. यह सूचना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के निर्देश के क्रम में जारी की गई है. साथ ही हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित न्यायिक कमेटी 16 सितंबर को शिकायतें सुनेगी. हाईकोर्ट प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कमेटी के समक्ष कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. रजिस्टर प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि हापुड़ प्रकरण में न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी 16 सितंबर को बैठक करेगी. उस दौरान घटना से जुड़े अधिवक्ता या कोई भी पीड़ित, शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह बैठक हाईकोर्ट के कमेटी रूम में दिन में 11 बजे शुरू होगी. कमेटी के सामने वर्चुअली भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. वर्चुअली शिकायतें सुनने के लिए लिंक जारी किया जाएगा, जिसे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

हाईकोर्ट में 16 को शिकायतें सुनेगी न्यायिक कमेटी
15 सितंबर को रिटायर जज हरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की रिपोर्ट पेश होनी थी. इस जांच रिपोर्ट पर सुनवाई होनी थी. बाद में गत शनिवार को मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक कमेटी गठित करने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी में दो अन्य न्यायाधीश के साथ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष और महाधिवक्ता को शामिल किया गया है. कमेटी 16 सितंबर को पहली बार सुनवाई करेगी.

राजस्व परिषद बार ने जलाया सरकार का पुतला
वहीं, हापुड़ प्रकरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को 16 वें दिन भी न्यायिक कार्य नहीं किया. अदालतें रोज की तरह सुबह 10 बजे बैठी मगर वकील नहीं पहुंचे. हाईकोर्ट की ओर से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई के लिए वीडियो लिंक उपल्ब्ध कराया गया था लेकिन उस पर भी गिने चुने अधिवक्ता ही बहस किए . कुछ अदालतों ने जरूरी मुकदमें स्वयं निपटाए मगर ज्यादातर में तारीख ही लगी . बार एसोसिएशन ने शुक्रवार वार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. उधर राजस्व परिषद बार एसोसिएशन ने हड़ताल पर रहते हुए सरकार का पुतला दहन किया.

शुक्रवार को भी नहीं होगा काम
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात् कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया . बार का मानना है कि चूंकि शासन द्वारा हापुड़ घटना पर आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है.

न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ता पर होगी कार्रवाई

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि यदि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के निर्णय के विरूद्ध जाकर कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, आशीष कुमार मिश्र, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र तथा अनिल प्रताप सिंह . यह जानकारी सर्वेश कुमार दुबे ने दी है.

यह भी पढ़ें : हापुड़ की घटना को लेकर कई जिलों में वकीलों ने योगी सरकार का पुतला फूंका

लाठीचार्ज मामले में वकीलों ने एसआईटी टीम के सामने रखा अपना पक्ष, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट हापुड़ लाठीचार्ज मामले में अब 15 की बजाय 18 सितंबर को सुनवाई करेगा. यह सूचना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के निर्देश के क्रम में जारी की गई है. साथ ही हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित न्यायिक कमेटी 16 सितंबर को शिकायतें सुनेगी. हाईकोर्ट प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कमेटी के समक्ष कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. रजिस्टर प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि हापुड़ प्रकरण में न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी 16 सितंबर को बैठक करेगी. उस दौरान घटना से जुड़े अधिवक्ता या कोई भी पीड़ित, शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह बैठक हाईकोर्ट के कमेटी रूम में दिन में 11 बजे शुरू होगी. कमेटी के सामने वर्चुअली भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. वर्चुअली शिकायतें सुनने के लिए लिंक जारी किया जाएगा, जिसे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

हाईकोर्ट में 16 को शिकायतें सुनेगी न्यायिक कमेटी
15 सितंबर को रिटायर जज हरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की रिपोर्ट पेश होनी थी. इस जांच रिपोर्ट पर सुनवाई होनी थी. बाद में गत शनिवार को मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक कमेटी गठित करने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी में दो अन्य न्यायाधीश के साथ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष और महाधिवक्ता को शामिल किया गया है. कमेटी 16 सितंबर को पहली बार सुनवाई करेगी.

राजस्व परिषद बार ने जलाया सरकार का पुतला
वहीं, हापुड़ प्रकरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को 16 वें दिन भी न्यायिक कार्य नहीं किया. अदालतें रोज की तरह सुबह 10 बजे बैठी मगर वकील नहीं पहुंचे. हाईकोर्ट की ओर से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई के लिए वीडियो लिंक उपल्ब्ध कराया गया था लेकिन उस पर भी गिने चुने अधिवक्ता ही बहस किए . कुछ अदालतों ने जरूरी मुकदमें स्वयं निपटाए मगर ज्यादातर में तारीख ही लगी . बार एसोसिएशन ने शुक्रवार वार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. उधर राजस्व परिषद बार एसोसिएशन ने हड़ताल पर रहते हुए सरकार का पुतला दहन किया.

शुक्रवार को भी नहीं होगा काम
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात् कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया . बार का मानना है कि चूंकि शासन द्वारा हापुड़ घटना पर आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है.

न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ता पर होगी कार्रवाई

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि यदि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के निर्णय के विरूद्ध जाकर कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, आशीष कुमार मिश्र, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र तथा अनिल प्रताप सिंह . यह जानकारी सर्वेश कुमार दुबे ने दी है.

यह भी पढ़ें : हापुड़ की घटना को लेकर कई जिलों में वकीलों ने योगी सरकार का पुतला फूंका

लाठीचार्ज मामले में वकीलों ने एसआईटी टीम के सामने रखा अपना पक्ष, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.