ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में जीआरपी कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:08 PM IST

कानपुर के रहने वाले और प्रयागराज में तैनात स्क्वाड सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

जीआरपी कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
जीआरपी कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

प्रयागराज: जिले में तैनात स्क्वाड सिपाही ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह दौड़कर आए और देखा कि सिपाही खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक 35 वर्षीय चिंतामणि यादव वर्ष 2005 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था जो कानपुर में तैनात था. सिपाही सोमवार को स्क्वायर ड्यूटी करके अजमेर सियालदह ट्रेन से मुगलसराय से वापस लौटकर प्रयागराज आया और सीधे जीआरपी पुलिस लाइन पहुंच गया. कुछ देर बाद जब लोगों को गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग भागकर पुलिस लाइन में स्थित शौचालय की तरफ भागे. जब दरवाजा खुला तो जीआरपी सिपाही का शव शौचालय में खून से लथपथ पड़ा हुआ था, पास में ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी हुई थी. लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को जब घटना के बारे में पता चला तो जैसे पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

प्रयागराज: जिले में तैनात स्क्वाड सिपाही ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह दौड़कर आए और देखा कि सिपाही खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक 35 वर्षीय चिंतामणि यादव वर्ष 2005 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था जो कानपुर में तैनात था. सिपाही सोमवार को स्क्वायर ड्यूटी करके अजमेर सियालदह ट्रेन से मुगलसराय से वापस लौटकर प्रयागराज आया और सीधे जीआरपी पुलिस लाइन पहुंच गया. कुछ देर बाद जब लोगों को गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग भागकर पुलिस लाइन में स्थित शौचालय की तरफ भागे. जब दरवाजा खुला तो जीआरपी सिपाही का शव शौचालय में खून से लथपथ पड़ा हुआ था, पास में ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी हुई थी. लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को जब घटना के बारे में पता चला तो जैसे पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.