प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिन तक प्रयागराज में रहेंगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंचेंगी. 3 मार्च को राज्यपाल अपराह्न 04:35 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज आएंगी. राज्यपाल दिनांक 4 मार्च को सुबह 9:05 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र, कटरा बख्तियारी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 4 मार्च को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन
यह है पूरा शेड्यूल
इसके बाद राज्यपाल पूर्वाह्न 10:00 बजे उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, फाफामऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी. अपराह्न 3 बजे केन्द्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विजयनगरम हाॅल एवं सेवन स्टोर बिल्डिंग के इनाॅगरेशन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद राज्यपाल अपराह्न 3:40 पर इलाहाबाद म्यूजियम में आयोजित प्रोग्राम में सम्मिलित होंगी. शाम 5 बजे सर्किट हाउस में रेड क्रॉस सोसायटी की जोनल लेवल मीटिंग में प्रतिभाग करेंगी.
5 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे श्रृंगवेरपुर धाम में दर्शन एवं पूजन करेंगी. पूजन-दर्शन के बाद मध्याह्न 12 बजे प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय, सरस्वती हाईटेक सिटी, नैनी में आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगी. अपराह्न 3:10 पर बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज से जबलपुर एयरपोर्ट, मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगी.
राज्यपाल के प्रयागराज दौरे को लेकर के मंगलवार की देर शाम तक सर्किट हाउस के आसपास की दुकानों को हटवा दिया गया है. साथ ही सर्किट हाउस को सैनिटाइज भी कराया गया है.