ETV Bharat / state

प्रयागराजः सोना चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का माल बरामद - सोना चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस ने सोना चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 लाख रुपये और सोने व चांदी के जेवर बरामद किए हैं, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

सोना चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
सोना चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:32 PM IST

प्रयागराजः पुलिस की एसओजी टीम और कोरांव थाने की पुलिस ने सोना चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि फरार चल रहे चार अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से 10 लाख रुपये की कीमत के सोने व चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जिले में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर आने-जाने वालों से पूछताछ व चेकिंग की जा रही है. पुलिस की एसओजी टीम और कोरांव थाना की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि मांडा रोड दिहिया पेट्रोल पंप की ओर दो सदस्य चोरी की बाइक से कुछ सामान बेचने जा रहे हैं. इस पर मेजा सीओ के दिशा-निर्देश पर एसओजी प्रभारी वृंदावन राय व थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चंद्रभान सिंह की संयुक्त टीम ने दिहिया पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद कामिल पुत्र साहिल औद्योगिक थाना क्षेत्र चंद्रभान का पूरा व हुसैन पुत्र बदरुल बहाना कोतुलपुर थाना जगतबल्लवपुर हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की तलाशी के बाद इनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोना और करीब 4 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की बताई जा रही है. साथ ही 15 हजार रुपये नकदी के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हुई है. पूछताछ में पता चला कि इनके साथ चार अन्य सदस्य भी हैं, जो फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में चोरी की घटना स्वीकार की है और इनके खिलाफ कोरांवा मेजा थाने में चोरी के कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग गाड़ियों से क्षेत्र में मकानों की रेकी करते थे और अनुमान लगाते थे कि किस घर से सोना मिल सकता है. चोरी के दौरान ये लोग मजबूत रस्सी व रॉड का प्रयोग करते थे और मकानों से सोने-चांदी के अलावा कोई अन्य सामान नहीं चुराते थे. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनके साथ घूरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभान पूरा के आसिफ, निहाल, आरिफ व सुल्तान भी शामिल हैं. पुलिस इन फरार चल रहे लोगों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

प्रयागराजः पुलिस की एसओजी टीम और कोरांव थाने की पुलिस ने सोना चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि फरार चल रहे चार अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से 10 लाख रुपये की कीमत के सोने व चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जिले में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर आने-जाने वालों से पूछताछ व चेकिंग की जा रही है. पुलिस की एसओजी टीम और कोरांव थाना की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि मांडा रोड दिहिया पेट्रोल पंप की ओर दो सदस्य चोरी की बाइक से कुछ सामान बेचने जा रहे हैं. इस पर मेजा सीओ के दिशा-निर्देश पर एसओजी प्रभारी वृंदावन राय व थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चंद्रभान सिंह की संयुक्त टीम ने दिहिया पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद कामिल पुत्र साहिल औद्योगिक थाना क्षेत्र चंद्रभान का पूरा व हुसैन पुत्र बदरुल बहाना कोतुलपुर थाना जगतबल्लवपुर हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की तलाशी के बाद इनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोना और करीब 4 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की बताई जा रही है. साथ ही 15 हजार रुपये नकदी के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हुई है. पूछताछ में पता चला कि इनके साथ चार अन्य सदस्य भी हैं, जो फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में चोरी की घटना स्वीकार की है और इनके खिलाफ कोरांवा मेजा थाने में चोरी के कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग गाड़ियों से क्षेत्र में मकानों की रेकी करते थे और अनुमान लगाते थे कि किस घर से सोना मिल सकता है. चोरी के दौरान ये लोग मजबूत रस्सी व रॉड का प्रयोग करते थे और मकानों से सोने-चांदी के अलावा कोई अन्य सामान नहीं चुराते थे. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनके साथ घूरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभान पूरा के आसिफ, निहाल, आरिफ व सुल्तान भी शामिल हैं. पुलिस इन फरार चल रहे लोगों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.