प्रयागराज: जिले में एक युवती की सोते समय धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. पूरामुफ्ती के हरिरामपुर गांव में गुरुवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सनसनी फैल गई, वहीं मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी गांव में पहुंचकर छानबीन की.
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात खाना खाने के संतलाल सोनकर की बाद 18 वर्षीय बेटी घर में सो गई थी, जबकि परिवार के बाकी सदस्य बरामदे में सोए हुए थे. संतलाल और उनका परिवार गुरुवार की सुबह जगा तो काजल का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था. इसकी सूचना फैलते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं कुछ देर में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
इसे भी पढ़ें-व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में एक गिरफ्तार, कैंडल मार्च निकालकर दी गयी श्रद्धांजलि
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हरिरामपुर गांव में युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि युवती के सिर में किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया है. एसपी ने बताया कि युवती के परिजनों ने किसी से रंजिश से इंकार किया है. एसपी ने बताया कि युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों ने दी है. कुछ कुछ दिनों पहले ही युवती को घर वालों ने मोबाइल पर बात करते देखा था और मोबाइल तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि इस बिंदु पर पुलिस जांच में जुट गई है.