ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहा गंगा यमुना का जलस्तर, लेटे हनुमान जी जल्द करेंगे स्नान - Prayagraj latest news

प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर से तेजी से बढ़ रहा है. संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर के द्वार जल पहुंच चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही घंटों बाद लेटे हनुमान जी बढ़े हुआ गंगा-यमुना के जल से स्नान कर सकते हैं.

etv bharat
प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:45 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार दोपहर त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान जी तक गंगा यमुना का बढ़ा जलस्तर पहुंच गया. ऐसी मान्यता है कि बारिश के दिनों में मां गंगा संगम स्थित लेटे हनुमान जी को स्नान कराने आती हैं. इस बार उम्मीद से बहुत कम बारिश हुई, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बारिश और छोड़े गए जल के कारण गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हर वर्ष यह भव्य नजारा देखने के लिए लोग इंतजार करते हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को संगम क्षेत्र में भारी भीड़ देखी गई.

लगातार तेजी से गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है और त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान जी के द्वार तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही घंटों में संगम के लेटे हनुमान जी स्नान कर लेंगे और एक बार फिर ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक परंपरा दोहराएगी. सावन का महीना में बारिश ज्यादा न होने कारण लोग मायूस थे.

पढ़ेंः काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, सकरी गलियों में हो रहा शवों का दाह संस्कार

यहां आए श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग पूरे वर्ष इस सुंदर घड़ी का इंतजार करते हैं. गंगा मैया के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एक बार उम्मीद जाग गई है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है, जो यहां संगम पर देखने को मिलता है.

पढ़ेंः गंगा का जलस्तर से तटवर्ती गांव के बाशिंदों की मुश्किलें बढ़ीं, बीमारियों ने घेरा

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार दोपहर त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान जी तक गंगा यमुना का बढ़ा जलस्तर पहुंच गया. ऐसी मान्यता है कि बारिश के दिनों में मां गंगा संगम स्थित लेटे हनुमान जी को स्नान कराने आती हैं. इस बार उम्मीद से बहुत कम बारिश हुई, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बारिश और छोड़े गए जल के कारण गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हर वर्ष यह भव्य नजारा देखने के लिए लोग इंतजार करते हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को संगम क्षेत्र में भारी भीड़ देखी गई.

लगातार तेजी से गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है और त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान जी के द्वार तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही घंटों में संगम के लेटे हनुमान जी स्नान कर लेंगे और एक बार फिर ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक परंपरा दोहराएगी. सावन का महीना में बारिश ज्यादा न होने कारण लोग मायूस थे.

पढ़ेंः काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, सकरी गलियों में हो रहा शवों का दाह संस्कार

यहां आए श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग पूरे वर्ष इस सुंदर घड़ी का इंतजार करते हैं. गंगा मैया के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एक बार उम्मीद जाग गई है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है, जो यहां संगम पर देखने को मिलता है.

पढ़ेंः गंगा का जलस्तर से तटवर्ती गांव के बाशिंदों की मुश्किलें बढ़ीं, बीमारियों ने घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.