प्रयागराज : संगम नगरी में जून महीने की शुरुआत के साथ ही गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. अचानक से इस मौसम में पानी का लेवल बढ़ने से संगम तट पर लगने वाली दुकानें और पुरिहितों के घाटों तक पानी पहुंच गया. बुधवार की सुबह जब ये लोग घाट पर पहुंचे तो देखा कि उनके सामान पानी में डूब रहे हैं. इसके बाद लोगों ने अपने तख्ते व दूसरे सामानों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.
इसे भी पढे़ं- UP में सपा की नींद उड़ाएंगे ओवैसी!
पिछले दिनों हुई बरसात का है असर
संगम तट पर अचानक से जून महीने की शुरुआत के साथ ही गंगा में शुरू हुई इस बाढ़ के पीछे की मुख्य वजह, पिछले दिनों हुई बरसात बतायी जा रही है. पिछले दिनों तौकते व यास तूफान की वजह से कई पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार बरसात हुई है. उसी वजह से अचानक से इस मौसम में गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात का पानी अब संगम नगरी तक पहुंचा है, जिससे अचानक गंगा का जल स्तर कुछ फिट तक बढ़ गया है. हालांकि इन लोगों का यह भी मानना है कि तूफान की वजह से हुई बरसात का ये नतीजा है और जल्द ही इस बढ़े हुए पानी से उन्हें राहत मिल जाएगी. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के पहले कभी गंगा में बाढ़ नहीं आती है.