लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से सेवानिवृत हुए अफसरों को वापस सेवा में लिया गया. उन्हें संविदा पर तैनाती दी गई और सलाहकार का पद नवाजा गया है. ऐसे 18 रिटायर्ड अफसर अब तक परिवहन निगम की सेवा में वापस लौट चुके हैं और सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. अब कई सलाहकारों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने विभिन्न क्षेत्रों का नोडल अधिकारी भी बना दिया है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि नोडल अधिकारी हर रोज सुबह और शाम बसों के संचालन की स्थिति की जानकारी लेंगे. हर माह नामित क्षेत्र में जाकर क्षेत्र के सभी डिपो का निरीक्षण करेंगे. ज्यादा से ज्यादा बसों को ऑन रोड रखना और संचालन प्रतिफलों का विश्लेषण करेंगे. लोड फैक्टर में सुधार करेंगे. बसों का निरीक्षण करेंगे. बस स्टेशनों की साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देंगे. कुल 19 अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है. पहले से जिन क्षेत्रों के लिए नोडल अफसर तैनात किए गए उनके क्षेत्रों में भी परिवर्तन किया गया है.
इन क्षेत्रों के बने यह नोडल अफसर
अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा प्रयागराज क्षेत्र, वित्त नियंत्रक अजय चौधरी वाराणसी क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक (कार्मिक/संचालन) अशोक कुमार नोएडा और आगरा क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास इटावा क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक संचालन अंबरीन अख्तर हरदोई क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक एमआईएस अमरनाथ सहाय देवीपाटन क्षेत्र, प्रभारी मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद मेरठ क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक अजीत सिंह अयोध्या क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक एसएल शर्मा अलीगढ़ क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक गौरव पांडेय गाजियाबाद क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक आरबीएल शर्मा मुरादाबाद क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक प्राविधिक सत्यनारायण बरेली क्षेत्र, उप मुख्य लेखाधिकारी (वाणिज्य) बिरला सिंह आजमगढ़ क्षेत्र, प्रभारी उपमुख्य लेखाधिकारी (ऑडिट) संजीवकांत सहाय लखनऊ क्षेत्र, सलाहकार संचालन आशुतोष गौड़ चित्रकूट धाम क्षेत्र, सलाहकार (प्राविधिक) राज नारायण झांसी क्षेत्र, सलाहकार (संचालन प्रथम) एसके बनर्जी गोरखपुर क्षेत्र, सलाहकार (संचालन सेकंड) अतुल जैन कानपुर क्षेत्र, सलाहकार (वित्त) टीकेएस बिसेन सहारनपुर क्षेत्र.