ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी, लोगों में भय का माहौल - ganga and yamuna water level decreases as dirt spreads in pryagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर घटने के साथ अब गंदगी से होने वाली बीमारीयों से लोग डरे हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बाढ़ के घटने से जमी गंदगी से मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी स्ट्रेस डिजायर का खतरा बढ़ गया है.

गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:00 AM IST

प्रयागराज: जिले में अभी तक लोग गंगा-यमुना के रौद्र रूप की वजह से लोग घरों से पलायन कर चुके थे. अब जैसे ही धीमे-धीमे गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है वैसे-वैसे लोगों में बीमारी, महामारी की चिंता सताए जा रही है. चारों तरफ की गंदगी घरों में प्रवेश कर गई है.

गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी.

बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी ही गंदगी
जिले में आई बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी जमा होने लगी है. लोग नीचे के कमरों को छोड़कर ऊपर छत का सहारा ले रहे हैं. गलियों में जमी गंदगी से उन्हें भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन ने न तो इन गंदगी पर कोई छिड़काव किया है न ही गंदगी हटाने का प्रयास ही किया.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, कारोबार हुआ ठप

बीमारियों को लेकर परेशान है घर लौटने वाले लोग
घरों को लौटने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि अभी कुछ दिन तक अगर यहां पर रहना पड़ा तो वह भयंकर बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे. यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ पानी तो घट रहा है लेकिन रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जा रहा है. डॉक्टरों का का कहना है कि इस बाढ़ से मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी स्ट्रेस डिजायर के होने का खतरा बढ़ गया है.

प्रयागराज: जिले में अभी तक लोग गंगा-यमुना के रौद्र रूप की वजह से लोग घरों से पलायन कर चुके थे. अब जैसे ही धीमे-धीमे गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है वैसे-वैसे लोगों में बीमारी, महामारी की चिंता सताए जा रही है. चारों तरफ की गंदगी घरों में प्रवेश कर गई है.

गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी.

बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी ही गंदगी
जिले में आई बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी जमा होने लगी है. लोग नीचे के कमरों को छोड़कर ऊपर छत का सहारा ले रहे हैं. गलियों में जमी गंदगी से उन्हें भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन ने न तो इन गंदगी पर कोई छिड़काव किया है न ही गंदगी हटाने का प्रयास ही किया.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, कारोबार हुआ ठप

बीमारियों को लेकर परेशान है घर लौटने वाले लोग
घरों को लौटने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि अभी कुछ दिन तक अगर यहां पर रहना पड़ा तो वह भयंकर बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे. यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ पानी तो घट रहा है लेकिन रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जा रहा है. डॉक्टरों का का कहना है कि इस बाढ़ से मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी स्ट्रेस डिजायर के होने का खतरा बढ़ गया है.

Intro:गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ बीमारी ने दी दस्तक लोग डरे समय पलायन होने को मजबूर ritesh singh 7007861412 अभी तक तो लोग गंगा यमुना सरस्वती का रूद्र रूप से घरों से पलायन कर चुके थे लेकिन जैसे ही जैसे ही धीमे-धीमे गंगा यमुना घट रही हैं वैसे वैसे लोगों में बीमारी महामारी की चिंता सताए जा रही है चारों तरफ गंदगी घरों में प्रवेश कर गई है इतना ही नहीं गलियों में पानी कम गंदगी ज्यादा दिख रही है ऐसे में प्रशासन अभी इन गंदगी ओं को हटाने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा जिसे कारण मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी post-traumatic स्ट्रेस डिजेयर जैसी बीमारी उतपन्न हो जाती है।


Body:प्रयागराज में आई बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी जमा होने लगी है कहीं में पानी इकट्ठा हो रहा है तो कहीं पर गंदगी लोग नीचे के कमरों को छोड़कर ऊपर छत का सहारा ले रहे हैं तो उन्हें भयंकर बदबू से सामना करना पड़ रहा है साथ ही इन बदबू से मच्छर और मक्खी जैसी भयंकर बीमारियां उत्पन्न करने वाली जीव लोगों को परेशान कर रहे हैं लो कहना है कि अभी तक प्रशासन ने ना तो इन गंदगी यों पर कोई छिड़काव किया है ना ही गंदगी हटाने का प्रयास ऐसे में अपने घरों को लौटने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि अभी कुछ दिन तक अगर यहां पर रहना पड़ा तो यह भयंकर बीमारियों के चपेट में आ जाएंगे यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि जहां पर पानी घट रहा है वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जा रहा डॉक्टरों का का कहना है कि इस बाढ़से उत्पन्न बीमारी मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी post-traumatic स्ट्रेस डिजेयर जैसी बीमारी उतपन्न हो जाती है। बाइट --- गौरव बाइट ---- उस्मान बाइट ---डॉ अजय मिश्रा( डॉक्टर) बाइट ---- गौरव बाइट ------ उस्मान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.