प्रयागराजः यातायात माह नवंबर में प्रयागराज में यातायात पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. प्रयागराज सिविल लाइन्स के सुभाष चौराहे पर एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में रविवार को शाम को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के लोगों की गाड़ी का चालान करने के बाद उनको पुलिस ने निशुल्क हेलमेट भी दिया.
बता दें कि कि सुरक्षा के लिए पुलिस दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती आ रही है. इससे पहले भी बिना हेलमेट के ट्रैफिक पुलिस चालान करती है, लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अलग किया है. यातायात माह में चेकिंग के दौरान पुलिस बिना हेलमेट वालों को न केवल रोक कर उनके वाहनों का चालान कर रही, बल्कि उसी वक्त वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट भी दे रही. ताकि कोई हेलमेट पर बहाना न बना सके.
एसपी ट्रैफिक ने संभाली कमान
सिविल लाइन्स के सुभाष चौराहे पर एसपी ट्रैफिकअखिलेश भदौरिया और ट्रेनी अधिकारी शुभम टोडी ने खुद चेकिंग की कमान संभाली. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कार का चालान किया और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों का चालान काटने के बाद उनको हेलमेट दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस को कई बहाने बताए लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी.
चालान करने के साथ वाहन चालकों को किया जागरूक
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शाम को यातायात का पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट वाहनों को रोककर चालान करते हुए उनको जागरूक करते हुए निशुल्क हेलमेट दिया गया. लगभग दो दर्जन हेलमेट दिया गया और इसी दौरान चार पहिया वाहन दोपहिया वाहन चालान भी किया गया.