ETV Bharat / state

पीपीई किट पहन कर कोरोना संक्रमित शवों को दफना रहे चार युवा

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:38 AM IST

प्रयागराज के चार युवा प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से चार से आठ कोरोना संक्रमित व आम मौत से होने वाले शवों को दफना रहे हैं. यह युवा कोरोना संक्रमित शवों को पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान तक पहुंचाते हैं.

etv bharat
etv bharat

प्रयागराज: शहर के चार युवा प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से चार से आठ कोरोना संक्रमित व आम मौत से होने वाले शवों को दफना रहे हैं. दरियाबाद के शफक़त अब्बास पाशा और उनके बेटे अजमत यह दोनों लोग मौत की खबर सुनते ही मौत होने वाले घरों में पहुंच जाते हैं. शवों को कब्रों मे उतार कर शवों के तदफीन तक की पूरी ज़िम्मेदारी निभाते चले आ रहे हैं.

वहीं दूसरे कब्रिस्तानी दरियाबाद, करेली, बहराना में भी शहर के युवा शाहरुक काजी व मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद के नायब मुतावल्ली शाहरुख हुसैनी भी उन जांबाज नौजवानों मे शुमार हैं, जो कोरोना संक्रमित शवों को पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान तक पहुंचाते हैं. ऐसे मे शफक़त अब्बास पाशा, अज़मत, शाहरुख काज़ी और शाहरुख हुसैनी जैसे युवाओं का हौसला है, जो इस खतरनाक वबा के बीच शवों को दफनाने मदद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

शहर के चारों जांबाजो को कोरोना वारियर्स अवार्ड से किया जायगा सम्मानित

मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै.मो. अस्करी ने इस संक्रमण के दौर मे अपनी जान की परवाह न करते हुए खिदमते खल्क करने वाले चारों नौजवानो को संक्रमण काल की समाप्ती पर ओलमाओं के हांथों से मदर टेरेसा फाउण्डेश कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया.

प्रयागराज: शहर के चार युवा प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से चार से आठ कोरोना संक्रमित व आम मौत से होने वाले शवों को दफना रहे हैं. दरियाबाद के शफक़त अब्बास पाशा और उनके बेटे अजमत यह दोनों लोग मौत की खबर सुनते ही मौत होने वाले घरों में पहुंच जाते हैं. शवों को कब्रों मे उतार कर शवों के तदफीन तक की पूरी ज़िम्मेदारी निभाते चले आ रहे हैं.

वहीं दूसरे कब्रिस्तानी दरियाबाद, करेली, बहराना में भी शहर के युवा शाहरुक काजी व मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद के नायब मुतावल्ली शाहरुख हुसैनी भी उन जांबाज नौजवानों मे शुमार हैं, जो कोरोना संक्रमित शवों को पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान तक पहुंचाते हैं. ऐसे मे शफक़त अब्बास पाशा, अज़मत, शाहरुख काज़ी और शाहरुख हुसैनी जैसे युवाओं का हौसला है, जो इस खतरनाक वबा के बीच शवों को दफनाने मदद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

शहर के चारों जांबाजो को कोरोना वारियर्स अवार्ड से किया जायगा सम्मानित

मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै.मो. अस्करी ने इस संक्रमण के दौर मे अपनी जान की परवाह न करते हुए खिदमते खल्क करने वाले चारों नौजवानो को संक्रमण काल की समाप्ती पर ओलमाओं के हांथों से मदर टेरेसा फाउण्डेश कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.