ETV Bharat / state

प्रयागराजः लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

प्रयागराज में चुनाव परिणाम आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था. हंगामे में एक भाजपा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बहरिया थाना क्षेत्र में लापरवाही बतरने वाले 4 पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश से निलंबित किया गया है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है की मामले की निष्पक्ष जांच से की जा रही है, जिसकी भी गलती होगी. उस पर कार्रवाई की जायेगी.

etv bharat
चार पुलिसकर्मी किये गए निलंबित
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:17 PM IST

प्रयागराजः जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र गांव नेवादा में शनिवार की रात डीजे पर जीत का जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की दूसरे पक्ष से भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान मारपीट के साथ ही दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले थे. मारपीट में घायल हुए भाजपा नेता सतीश चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने बहरिया थाने के प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है. साथ ही दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है की मामले की निष्पक्ष जांच से की जा रही है, जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.


आपको बता दें कि प्रयागराज में चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद शनिवार की रात को सतीश चौहान को मारपीट में चोट लगने से मौत हो गई थी. शनिवार को हुई मौत के बाद रविवार को भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया. 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस एफआईआर में लापरवाही बरतने वाले दारोगा संजय यादव का नाम भी शामिल है.

चार पुलिसकर्मी किए गये निलंबित

पढ़ेंः वाराणसी में तैनात दारोगा को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

एसएसपी का कहना है मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है की शनिवार को बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा इलाके में भाजपा की तरफ से जीत का जश्न मनाया जा रहा था. जहां पर डीजे की धुन पर नाच गाना हो रहा था. वहीं किसी बात पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए. रात में हुई घटना में घायल सतीश चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौत के बाद इस मामले में मृतक के पिता का एक वीडियो सामने आया. वीडियो में उन्होंने कहा कि बाइक से गिरकर मौत हुई थी. बाद में इसी मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने थाने का घेराव किया और दारोगा संजय यादव पर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर पक्षपात करने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं के हंगामे के बाद मामले की जानकारी अफसरों को हुई, तो उन्होंने मुकदमा लिखवाने के साथ ही चार पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की. एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र गांव नेवादा में शनिवार की रात डीजे पर जीत का जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की दूसरे पक्ष से भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान मारपीट के साथ ही दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले थे. मारपीट में घायल हुए भाजपा नेता सतीश चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने बहरिया थाने के प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है. साथ ही दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है की मामले की निष्पक्ष जांच से की जा रही है, जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.


आपको बता दें कि प्रयागराज में चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद शनिवार की रात को सतीश चौहान को मारपीट में चोट लगने से मौत हो गई थी. शनिवार को हुई मौत के बाद रविवार को भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया. 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस एफआईआर में लापरवाही बरतने वाले दारोगा संजय यादव का नाम भी शामिल है.

चार पुलिसकर्मी किए गये निलंबित

पढ़ेंः वाराणसी में तैनात दारोगा को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

एसएसपी का कहना है मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है की शनिवार को बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा इलाके में भाजपा की तरफ से जीत का जश्न मनाया जा रहा था. जहां पर डीजे की धुन पर नाच गाना हो रहा था. वहीं किसी बात पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए. रात में हुई घटना में घायल सतीश चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौत के बाद इस मामले में मृतक के पिता का एक वीडियो सामने आया. वीडियो में उन्होंने कहा कि बाइक से गिरकर मौत हुई थी. बाद में इसी मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने थाने का घेराव किया और दारोगा संजय यादव पर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर पक्षपात करने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं के हंगामे के बाद मामले की जानकारी अफसरों को हुई, तो उन्होंने मुकदमा लिखवाने के साथ ही चार पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की. एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.