ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा नदी में तैरता दिखा राम नाम का पत्थर! - गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ मिला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जय श्री राम लिखा एक 8 किलो का पत्थर गंगा नदी में तैरता हुआ दिखाई पड़ा. पत्थर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

तैरता हुआ 8 किलो का पत्थर
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 2:13 PM IST

प्रयागराजः जिले के हडिया लाक्षागृह गंगा नदी में श्री राम लिखा हुआ 8 किलो का पत्थर नदी में तैरता दिखाई पड़ा. पत्थर को तैरता देख उत्तम लाल वर्मा पत्थर को अपने घर ले आया. पत्थर के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और उसे देखने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं.

तैरता हुआ 8 किलो का पत्थर

जानिए क्या है पत्थर की खास बात-

  • प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थल में लाक्षागृह घाट है.
  • गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ दिखाई पड़ा.
  • उत्तम लाल वर्मा ने पत्थर को बाहर निकाला.
  • पत्थर को बाहर निकाला तो देखा पत्थर पर जय श्री राम लिखा हुआ था.
  • उत्तम लाल वर्मा ने ड्रम में पानी भर के रखा उसमें भी पत्थर तैरता रहा.
  • पत्थर के बारे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई है.
  • पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है

प्रयागराजः जिले के हडिया लाक्षागृह गंगा नदी में श्री राम लिखा हुआ 8 किलो का पत्थर नदी में तैरता दिखाई पड़ा. पत्थर को तैरता देख उत्तम लाल वर्मा पत्थर को अपने घर ले आया. पत्थर के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और उसे देखने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं.

तैरता हुआ 8 किलो का पत्थर

जानिए क्या है पत्थर की खास बात-

  • प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थल में लाक्षागृह घाट है.
  • गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ दिखाई पड़ा.
  • उत्तम लाल वर्मा ने पत्थर को बाहर निकाला.
  • पत्थर को बाहर निकाला तो देखा पत्थर पर जय श्री राम लिखा हुआ था.
  • उत्तम लाल वर्मा ने ड्रम में पानी भर के रखा उसमें भी पत्थर तैरता रहा.
  • पत्थर के बारे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई है.
  • पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है
Intro: हडिया प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थल लाक्षागृह घाट माना जाता है जहां पर पांचो पांडव का किला माना जाता है वहीं पर गंगा नदी की कुछ दूरी पर एक 8 किलो का पत्थर तैरते हुए दिखाई पड़ा जिससे गांव के एक व्यक्ति नहाते हुए देखा तो बड़े ही आश्चर्य मैं पड़ा इस नदी में या कैसे तैरते हुए दिखाई दे रहा है जब वह नदी की अंदर कुछ दूर गया तो उस पत्थर को बाहर निकाला तो देखा उस पत्थर पर जय श्री राम लिखा हुआ था और वह पानी में तैरता रहा जिससे लच्छा गिर के ईश्वरलाल वर्मा के पुत्र उत्तम वर्मा जी जब उस नदी से उस पत्थर को उठा कर के नदी के बाहर लाकर अपने घर में एक ड्रम में पानी भर के उसमें रखा उसमें भी वह पत्थर तैरता रहा जिससे गांव के लोग देखकर आश्चर्य हुए कि यह कैसा पत्थल है जो पानी में भी तैर रहा है उस पत्थर के बारे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और उस पत्थर को देखने के लिए ईश्वर लाल के घर तक बहुत बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं और उस पत्थर को देख रहे हो कि कैसा है यह पत्थर जो पानी में भी तैर रहा है रिपोटर लव कुश कुमार हंडिया प्रयागराज सेBody: प्रयागराज के हडिया लाक्षागृह गंगा नदी में भगवान श्री राम का लिखा हुआ पत्थर 8 किलो का गंगा नदी में तैरते हुए दिखाई दिया गंगा नदी में नहाते हुए ईश्वर लाल वर्मा के पुत्र उत्तम लाल वर्मा ने देखा उस पत्थर को निकाल कर के बाहर लाकर अपने घर में रखे हुए हैंConclusion:उत्तम लाल वर्मा इस पत्थर को गंगा नदी से बाहर ला कर के घर पर रखे हुए हैं तब से गांव के लोग पत्थर के बारे में जानकारी हुआ है गांव में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है और वहां पर बहुत दूर के लोग आकर के पत्थर को देख रहे हैं यह कैसा पत्थर है जो पानी में भी कर रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.