प्रयागराजः जिले के हडिया लाक्षागृह गंगा नदी में श्री राम लिखा हुआ 8 किलो का पत्थर नदी में तैरता दिखाई पड़ा. पत्थर को तैरता देख उत्तम लाल वर्मा पत्थर को अपने घर ले आया. पत्थर के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और उसे देखने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं.
जानिए क्या है पत्थर की खास बात-
- प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थल में लाक्षागृह घाट है.
- गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ दिखाई पड़ा.
- उत्तम लाल वर्मा ने पत्थर को बाहर निकाला.
- पत्थर को बाहर निकाला तो देखा पत्थर पर जय श्री राम लिखा हुआ था.
- उत्तम लाल वर्मा ने ड्रम में पानी भर के रखा उसमें भी पत्थर तैरता रहा.
- पत्थर के बारे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई है.
- पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है