प्रयागराज : पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने अपने वकील के माध्यम से जिला अदालत में आत्म समर्पण होने की अर्जी डाली है. पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बीते 10 दिनों से पुलिस से फरार चल रहा है. जिला अदालत ने अली अहमद की अर्जी प्राप्त होने के बाद मामले की सुनवाई के लिए संबंधित थाने से आख्या मांगी है.
अतीक के बेटे की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि अली अहमद एक शांतिप्रिय नागरिक है. अली अहमद को पकड़ने के लिए पुलिस 10 दिनों से उसके घर पर दबिस देकर परिजनों को परेशान कर रही है. आत्म समर्पण वाली इस अर्जी में कहा गया है कि अली पढ़ने वाला छात्र है. जो इस वक्त विधि(कानून) की पढ़ाई कर रहा है. 19 साल की उम्र वाले अली का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसके बावजूद साजिशन दर्ज करवाए गए मुकदमें में फंसाए जाने की वजह से इलाके की पुलिस उसे परेशान कर रही है. अर्जी में यह भी कहा गया है कि इलाके की पुलिस द्वारा बगैर जांच-पड़ताल किए ही अली अहमद के परिजनों को परेशान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 की रात को करेली इलाके में जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अतीक अहमद के छोटे बेटे अली और उसके दो साथियों पर मारपीट और जमीन कब्जाने का आरोप लगा था. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के पास से एक तमंचा और लग्जरी गाड़ी भी बरामद की थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर मारपीट की और धमकाने का आरोप लगाया था.
पीड़ित पक्ष ने अली पर अतीक के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया था. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अतीक का बेटा अली फरार चल रहा है, पुलिस अली की तलाश में दबिश दे रही है. अब अली अहमद की तरफ से सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है.
इसे पढ़ें- पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दोनों बेटों को तलाश कर रही पुलिस, ये है मामला...
12 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई
अली अहमद की आत्म समर्पण अर्जी के बाद कोर्ट ने करेली थाने से आख्या तलब की है. पुलिस द्वारा आख्या प्रस्तुत करने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी. सोमवार को जिला अदालत में एसीजेएम चतुर्थ के कोर्ट में समर्पण अर्जी दाखिल की गयी है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को तय की गई है.