प्रयागराजः पूर्व कैबिनेट मंत्री और शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उमेश पाल मर्डर मामले में हुए दूसरे एनकाउंटर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अपराधी, गुंडे और माफिया के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी. पार्टी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जब तक जीवित हैं तब तक ये कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल, सोमवार सुबह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान का इनकाउंटर पुलिस ने कर दिया. वह 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश था. उसने ही सबसे पहले उमेश पाल को गोली मारी थी. इस एनकाउंटर को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जब अखिलेश यादव विधानसभा सदन में उमेश पाल मर्डर का विषय उठा रहे थे तब सीएम योगी ने खड़े होकर कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है.
अभी और कार्रवाई होगी. अगर कोई सरेंडर कर रहा है तो उसे कोर्ट ले जाया जाएगा. अतीक अहमद के ये गुर्गे जब तक जीवित है तब तक ये कार्रवाई होती रहेगी. यूपी सरकार की ओर से कठोर और ठोस कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसी के चलते अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case : एडीजी ने कहा, चाहे जहां छिपे हों आरोपी हम ढूंढ निकालेंगे