प्रयागराज: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला. उन्होंने जगह-जगह रुककर लोगों से सीधा संवाद किया और अफवाह को दूर करने की कोशिश की. इसके साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी से शांति की अपील की.
गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश
बता दें कि जिले में CAA का विरोध हुआ, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों की सूझ-बूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इसी के चलते पैदल मार्च निकाला गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी धर्मों के लोगों को मिल-बैठकर आपसी भाईचारे के साथ गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हमेशा उनके साथ हैं. आप सभी गलत जानकारी की वजह से कहीं फंसे नहीं और हम सभी की नागरिकता हमारे पास है.
एसपी पूजा यादव ने कहा कि आज अटाला चौहारे पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक साथ मिलकर शहर के बड़े और प्रतिष्ठित लोगों से सीधा संवाद किया. साथ ही शांति की अपील की.