ETV Bharat / state

प्रयागराज: प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री - कोरोना न्यूज़

यूपी के प्रयागराज में प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री बांटी. सामाजिक संस्था के सदस्य मो. अस्करी ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी समस्या गरीबों और असहाय परिवार की है, ऐसे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है.

प्राईम रोज शिक्षा संस्था ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्ध सामाग्री
प्राईम रोज शिक्षा संस्था ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्ध सामाग्री
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:57 PM IST

प्रयागराज: जिले में लॉकडाउन की वजह से प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने राशन पानी की समस्या से जूझ रहे गरीब असहाय लोगों के घर तक खाद्य सामाग्री का वितरण किया. सामाजिक संस्था के सदस्य मो. अस्करी ने कहा कि रोजगार ठप होने से दो वक्त की रोटी कमाने वाले आज परेशानी से घिरे हैं, ऐसे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है.

गरीबों के लिए बने मसीहा
सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव मो.अस्करी ने जरुरतमंदों को राहत पैकेट बांटने वाली संस्थाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने कोरोना वॉयरस और लॉकडाउन के कारण राशन पानी की समस्या से जूझ रहे गरीब असहाय लोगों के घर तक खाद्ध सामाग्री का वित्रण किया.

जिला प्रशासन के साथ कर रहे हैं मदद
सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ प्रथम के संरक्षण में प्राईम रोज शिक्षा संस्था के फरहान आलम, अकबर खान अपनी गाड़ी में तमाम तरह की राहत सामाग्री भरकर सभी मोहल्लों में जा रहे हैं. शासन-प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिदिन सभी को राहत पैकेट बांट रहे हैं. संस्था द्वारा करैली,करैला बाग, अटाला, रसूलपुर, दरियाबाद, दायरा शाह अजमल, बख्शी बाजार,अकबरपुर सभी मोहल्लों के गरीब परिवार को राहत पैकेट दिया. संस्था के सदस्यों का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा,तब तक गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण करता रहूंगा.

गरीबों का मदद करना पुण्य का काम
सामाजिक संस्था के सदस्य मो. अस्करी ने कहा कि इस समय लोग अपने अपने घरों में कैद की जिंदगी काट रहे हैं. रोजगार ठप होने से दो वक्त की रोटी कमाने वाले आज परेशानी से घिरे हैं,ऐसे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है. इस समय सबसे बड़ी समस्या गरीबों और असहाय परिवार की है. शासन प्रशासन मुस्तैदी से डटा है, वहीं स्वयंमसेवी संस्थाएं भी लगातार सहयोग कर रही हैं.

प्रयागराज: जिले में लॉकडाउन की वजह से प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने राशन पानी की समस्या से जूझ रहे गरीब असहाय लोगों के घर तक खाद्य सामाग्री का वितरण किया. सामाजिक संस्था के सदस्य मो. अस्करी ने कहा कि रोजगार ठप होने से दो वक्त की रोटी कमाने वाले आज परेशानी से घिरे हैं, ऐसे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है.

गरीबों के लिए बने मसीहा
सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव मो.अस्करी ने जरुरतमंदों को राहत पैकेट बांटने वाली संस्थाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्राइम रोज शिक्षा संस्था ने कोरोना वॉयरस और लॉकडाउन के कारण राशन पानी की समस्या से जूझ रहे गरीब असहाय लोगों के घर तक खाद्ध सामाग्री का वित्रण किया.

जिला प्रशासन के साथ कर रहे हैं मदद
सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ प्रथम के संरक्षण में प्राईम रोज शिक्षा संस्था के फरहान आलम, अकबर खान अपनी गाड़ी में तमाम तरह की राहत सामाग्री भरकर सभी मोहल्लों में जा रहे हैं. शासन-प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिदिन सभी को राहत पैकेट बांट रहे हैं. संस्था द्वारा करैली,करैला बाग, अटाला, रसूलपुर, दरियाबाद, दायरा शाह अजमल, बख्शी बाजार,अकबरपुर सभी मोहल्लों के गरीब परिवार को राहत पैकेट दिया. संस्था के सदस्यों का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा,तब तक गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण करता रहूंगा.

गरीबों का मदद करना पुण्य का काम
सामाजिक संस्था के सदस्य मो. अस्करी ने कहा कि इस समय लोग अपने अपने घरों में कैद की जिंदगी काट रहे हैं. रोजगार ठप होने से दो वक्त की रोटी कमाने वाले आज परेशानी से घिरे हैं,ऐसे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है. इस समय सबसे बड़ी समस्या गरीबों और असहाय परिवार की है. शासन प्रशासन मुस्तैदी से डटा है, वहीं स्वयंमसेवी संस्थाएं भी लगातार सहयोग कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.