प्रयागराज: गंगा-यमुना का जलस्तर पिछले छह दिनों से बढ़ रहा है. जनपद के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई इलाकों में एक तल पानी में डूबा हुआ है और लोग अपनी छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. एक तरफ जहां दोनों नदियां अपने रौद्र रूप में नजर आ रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर लोग अपने ही घर मे गंगा के पानी में स्नान करते नजर आ रहे हैं.
लोगों का मानना है कि घर की चौखट पर मां गंगा ने दर्शन दिए हैं. इसलिए सुबह मां गंगा का स्नान अब घर में हो रहा है. छोटा बघाड़ा में लगभग पांच सौ घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोग श्रद्धा भाव से अब गंगा में स्नान अपने घर पर ही करने लगे हैं.
पढ़ें- प्रयागराज: बाढ़ से हाहाकार, लोग पल-पल ले रहे जलस्तर की जानकारी
प्रयागराज की दोनों नदियों में स्नान करने के लिए घाट तक जाना पड़ता था, लेकिन इस समय गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से घर में पानी पहुंच जाने से बच्चे भी गली में तैरते नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां बाढ़ की समस्या है तो वहीं दूसरी ओर गंगा मैया के घर पर आने से लोग खुश हैं.
छोटा बघाड़ा के निवासी राम कुबेर पटेल ने कहा कि गंगा मैया का पानी घर में पहुंचना बहुत शुभ है और पूरा घर पवित्र हो गया है. तीन सालों के बाद मां गंगा अपने रौद्र रूप में दिखी हैं.
क्या कहते हैं बघाड़ा निवासी
- स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार कहते हैं कि गंगा मैया का घर में दर्शन देना बड़ा पुण्य का काम है. बस पानी ज्यादा आ जाने से आने-जाने में दिक्कतें आ रही हैं.
- मनीष मिश्रा कहते हैं कि पहले गंगा स्नान के लिए डेढ़ किलो मीटर पैदल जाना पड़ता था, लेकिन पिछले चार पांच दिनों से घर के चौखट पर ही गंगा स्नान हो रहा है.
- श्री नारायण पांडे कहते हैं कि घर में गंगा जी का आना बड़ा पुण्यकारी होता है. अब सुबह होते ही गंगा स्नान हो जाता है. कुछ दिन मां गंगे घर आई हैं.