प्रयागराज: जिले से दिल्ली के लिए जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया गया है. समय परिवर्तन के बाद पहले दिन सोमवार को दिल्ली को जाने वाली पहली फ्लाइट से 57 यात्रियों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- अब प्रयागराज से दिल्ली के लिए फ्लाइट सुबह 9 बजे
- यात्रियों की मांग पर समय में किया गया बदलाव
- पहले 4.30 बजे थी दिल्ली के लिए फ्लाइट
बता दें कि प्रयागराज और दिल्ली के बीच एयर इंडिया की चलने वाली फ्लाइट शाम 4.30 बजे थी, जिसे अब सुबह 9 बजे कर दिया गया. फ्लाइट के समय में परिवर्तन के लिए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे. .यात्रियों की मांग थी कि एक फ्लाइट दिल्ली के लिए सुबह के समय चलाई जाए.
इस संबंध में फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा सांसद केसरी देवी ने भी उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके बाद सात सितंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से फ्लाइट सुहब 8.30 बजे प्रयागराज आएगी औ सुबह 9 बजे रवाना होगी.
प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए उड्डयन मंत्रालय इंडियन एयरलाइंस के संपर्क में था. यात्रियों की मांग पर फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों में काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि 70 सीट वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट में सोमवार को कुल 57 यात्रियों ने यात्रा की है.
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अगर इस फ्लाइट का रिस्पॉन्स अच्छा रहा, तो आने वाले समय में इसे प्रतिदिन चलाया जाएगा. यात्रियों को विमान सेवा का अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश की जा रही है.