प्रयागराजः माघ मेला क्षेत्र में रविवार को शास्त्री पुल के नजदीक एक निर्माणाधीन पंडाल में आग लग गई. जिस पंडाल में आग लगी, यह बार की संस्था बताई जा रही है. आग से दो टेंट का सामान जलकर राख हो गया. बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. राहत की बात है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पंडाल में रखा था भंडारे का सामान
संगम नगरी में माघ मेला शुरू होने से पहले ही आग लगने की घटना सामने आयी है. मेला क्षेत्र में काली सड़क के पास संगम लोवर मार्ग पर एक निर्माणाधीन शिविर में रविवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दमलक कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया, लेकिन तब तक तंबुओं के साथ ही उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. पंडाल में भंडारे का सामान रखा हुआ था.
सभी लोग सुरक्षित
आशंका जतायी जा रही है कि शिविर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है. शास्त्री पुल के नजदीक जिस निर्माणाधीन कैम्प में आग लगी थी, उसमें उस वक्त कई साधु संत भी मौजूद थे. शिविर के अगले हिस्से में लगे तंबुओं से आग निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया. राहत की बात ये रही कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ. शिविर में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं.