प्रयागराज: रविवार की सुबह हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पांचवे से सातवें तल में पहुंच गई. इस दौरान पूरे बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही सेना सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग किस वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक जनधन की कोई हानि नहीं हुई है.
महाधिवक्ता दफ्तर में भीषण आग की घटना को लेकर अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र जनहित याचिका के माध्यम से पूर्ण घटना पर स्वतः संज्ञान लेने की प्रार्थना की है. साथ हा घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.
अधिवक्ता का कहना है कि प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के पांचवें से नौवें तल तक भीषण आग लगने से करीब 25,000 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण फाइलें जलकर ख़ाक हो गईं. आरोप है कि बिल्डिंग के अग्नि अवरोधक यंत्रों के ठप होने के कारण आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. घटनास्थल पर उपस्थित सीआरपीएफ जवान ने अग्नि अवरोधक बल को जानकारी दी. आग बुझाने में छह से सात घंटे लग गए. घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि इसका पता लगाया जाना चाहिए.