ETV Bharat / state

प्रयागराज: घरेलू सिलेंडर से लगी आग, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:48 AM IST

प्रयागराज के अतरसुइया के रानी मंडी क्षेत्र में एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

PRYAGRAJ NEWS
फायर बिग्रेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पा लिया है.

प्रयागराज: थाना अतरसुइया क्षेत्र के एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. परिवार के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. किसी तरह से सिलेंडर को घर के बाहर निकाला गया. इस दौरान घर भी आग के आगोश में आ गया. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.

फायर बिग्रेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पा लिया है.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग की सूचना जैसे ही अतरसुइया थाना प्रभारी दीपक कुमार को हुई, वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर कुछ समय में फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गयी. हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे घर में किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची.

मामले की चल रही है जांच

अतरसुइया प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी थी. लगभग 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए परिवारीजनों से बातचीत की जा रही है. घर पर कहां-कहां आग से क्षति पहुंची है, आग से कितना नुकसान हुआ है और कितने घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद अपडेट की जाएगी.

प्रयागराज: थाना अतरसुइया क्षेत्र के एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. परिवार के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. किसी तरह से सिलेंडर को घर के बाहर निकाला गया. इस दौरान घर भी आग के आगोश में आ गया. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.

फायर बिग्रेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पा लिया है.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग की सूचना जैसे ही अतरसुइया थाना प्रभारी दीपक कुमार को हुई, वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर कुछ समय में फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गयी. हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे घर में किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची.

मामले की चल रही है जांच

अतरसुइया प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी थी. लगभग 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए परिवारीजनों से बातचीत की जा रही है. घर पर कहां-कहां आग से क्षति पहुंची है, आग से कितना नुकसान हुआ है और कितने घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद अपडेट की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.