मुंबई: आज 24 सितंबर को वर्ल्ड बॉलीवुड मनाया जा रहा है इस मौके पर हम आपको रुबरु करवाने जा रहे हैं इस साल की कुछ बेहतरीन फिल्मों से जिन्होंने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई के साथ राज किया है. बॉलीवुड में हर साल किसी ना किसी फिल्म का बोलबाला रहता है लेकिन इस साल कई सुपरहिट फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी जिनमें से कुछ ने दर्शकों की तालीयां बटोरीं वहीं कुछ ने तारीफ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाए के नए रिकॉर्ड्स भी बनाए. आइए जानते हैं इस साल की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में.
स्त्री 2: इस साल लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम आता है स्त्री 2 का जो अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है और हो भी क्यूं ना आखिर फिल्म है ही इतनी जबरदस्त. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन से दर्शकों की खूब तालीयां बटोरीं वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए. आपको बता दें कि स्त्री 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बड़ी बात ये हैं कि स्त्री 2 एक कम बजट की फिल्म है लेकिन इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अभी नई फिल्मों की रिलीज के बीच बेहतर परफॉर्म कर रही है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने लगभग 815 करोड़ कमा लिए हैं.
कल्कि 2898 एडी: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तेलुगु में बनाया गया है लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने बेहतरीन परफॉर्म किया और दुनिया भर में कुल ₹ 1042.15 करोड़ की कमाई की वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि का कलेक्शन ₹ 774 करोड़ है.
फाइटर: इंडियन एयरफोर्स पर बनी फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया. यह फिल्म रिपब्लिक डे के अवसर पर रिलीज हुई और दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 337.2 करोड़ वहीं 243 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया. इस फिल्म ऋतिक और दीपिका के साथ ही अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने काम किया.
शैतान: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे कलाकारों से सजी हॉरर ड्रामा फिल्म शैतान मार्च 2024 में रिलीज हुई. यह फिल्म 2023 की गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. शैतान ने दुनिया भर में कुल ₹ 213.79 करोड़ की कमाई की वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 178 करोड़ की कमाई की. हालांकि फिल्म का बजट 60-65 करोड़ था.
हिंदी फिल्मों के अलावा इस साल कई इंडियन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी लिस्ट-
1. GOAT (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)
2. हनु-मान
3. मंजुमल बॉयज
4. गुंटूर कारम
5. द गोट लाइफ
6. आवेशम