ETV Bharat / state

प्रयागराज: नैनी जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर मुकदमा दर्ज - प्रयागराज में जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज

जनपद में नैनी सेंट्रल जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छह साल पूर्व जेल में एक कैदी की तबीयत खराब हो गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी संदर्भ में नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी देते एसपी दिपेन्द्रनाथ चौधरी.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:37 AM IST

प्रयागराज: जनपद में नैनी सेंट्रल जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 30 मई हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था. 12 जून को पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत पूरे जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज.

जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज

  • वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत समस्त स्टाफ पर नैनी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज.
  • अभियुक्त के भाई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट संख्या 8474/2017 दाखिल की थी.
  • हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था.
  • अभियुक्त राजू की जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.

जनवरी 2013 में एक अभियुक्त राजू को गिरफ्तार किया गया था. बाद में फरवरी 2013 को राजू की मौत हो गई थी. राजू के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिक दायर की थी. इसमें आदेश है कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. पूरे मामले की कार्रवाई की जाएगी.
दिपेन्द्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार

प्रयागराज: जनपद में नैनी सेंट्रल जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 30 मई हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था. 12 जून को पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत पूरे जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज.

जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज

  • वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत समस्त स्टाफ पर नैनी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज.
  • अभियुक्त के भाई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट संख्या 8474/2017 दाखिल की थी.
  • हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था.
  • अभियुक्त राजू की जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.

जनवरी 2013 में एक अभियुक्त राजू को गिरफ्तार किया गया था. बाद में फरवरी 2013 को राजू की मौत हो गई थी. राजू के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिक दायर की थी. इसमें आदेश है कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. पूरे मामले की कार्रवाई की जाएगी.
दिपेन्द्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार

Intro:पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा...

  7000668169


प्रयागराज: प्रयागराज के नैनी सेंट्रल ज़ेल में छह साल पहले संदिग्ध हालत में मृत पाए गए कैदी राजू बोदर के प्रकरण में तत्कालीन वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत समस्त स्टाफ पर नैनी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.इलाहाबाद हाईकोर्ट के 30 मई के आदेश पर एसएसपी प्रयागराज ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था। जिस पर 12 जून को तत्कालीन वरिष्ठ ज़ेल अधीक्षक समेत पूरे ज़ेल स्टाफ पर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया है.





Body:गौरतलब है की शहर के शिवकुटी थानांतर्गत नयापुरा, स्टैनली रोड के रहने वाले राजू बोदर को सोरांव थाने की पुलिस ने 21 जनवरी 2013 को अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट, गाली गलौज एवं धमकी के प्रकरण में कोर्ट में पेश किया था. जिसमें कोर्ट ने उसे 21 जनवरी 2013 को पुलिस अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. ज़ेल में रहने के दौरान राजू की तबियत अचानक ख़राब हुई थी जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने उसकी मौत को बीमारी करार देकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया था. राजू बोदर के भाई विपिन कुमार ने उस वक्त भाई की जेल के अंदर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था लेकिन, किसी ने उसकी नहीं सुनी. विपिन ने पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर भी लगाए. लेकिन कोई मदद नहीं मिली.


Conclusion: हताश होकर उसने इसी प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट संख्या 8474/2017 दाखिल किया। जिस पर सुनवाई के दौरान मृत राजू बोदर की मेडिकल रिपोर्ट को एसजीपीजीआई से चेक कराया गया। जिसके बाद गत 30 मई 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर राजू बोदर की मौत को हत्या का मामला माना था। हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को निर्देशित किया था कि उस वक्त के केंद्रीय कारागार के दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसी आदेशानुसार 12 जून को नैनी कोतवाली में वर्ष 21 जनवरी 2013 के नैनी सेंट्रल जेल के तत्कालीन समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिस पर एसपी यमुनापार का कहना है की मामला दर्ज़ करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में साक्ष्यों के आधार पर जो भी दोषी पाए जातें हैं उन पर सख़्त कारवाई की जायेगी। 




बाइट -- दिपेन्द्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार -प्रयागराज


Last Updated : Jun 14, 2019, 12:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.