प्रयागराजः बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शासन एक्शन माेड में है. मामले को लेकर गुजरात की जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के ऊपर केस दर्ज किया गया है. साथ ही अतीक अहमद की पत्नी, बेटों और छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत कई और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को घटना के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के घर पर छापा मारकर उसके बेटों और घर में मौजूद कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दोनों बेटे, उसके छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ, गुलाम व गुड्डू के अलावा कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साथ ही माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने तहरीर में अपने पति उमेश पाल की हत्या के पीछे मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार वालों का हाथ बताया है. जया पाल ने आरोप लगाया कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उनके पति थे. उसी मामले में पति को गवाही से रोकने के लिए 2006 में अगवा करके उन्हें धमकाया गया था. इसके बाद उनके पति ने अतीक अहमद व अन्य के खिलाफ गवाही से रोकने के लिए धमकाने का भी मुकदमा दर्ज करवाया था. उसी केस में कोर्ट में फाइनल बहस चल रही थी. इसमें शामिल हाेकर उनके पति जनपद न्यायालय से शुक्रवार की शाम को घर लौटे थे. घर के दरवाजे पर ही अतीक अहमद ने उनकी हत्या करवा दी. घटना में उनके सरकारी गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई.
जया पाल का आरोप है कि कोर्ट से वापस आने पर घर के बाहर कार से उतरते ही पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे और गुड्डू मुस्लिम व गुलाम के साथ उनके नौ साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम से हमला करके उनकी और उनके एक गनर को मौत के घाट उतार दिया. जबकि दूसरा गनर बुरी तरह से घायल है. इसके बाद जया ने पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए अतीक अहमद और उसके परिवार वालों के साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपी साजिशकर्ता बताया है. गौरतलब है कि उमेश पाल के सरकारी गनर संदीप निषाद के साथ ही उसके साथी सिपाही राघवेन्द्र भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, उमेश पाल की मां ने अपराधियों के लिए योगी सरकार से मौत की सजा मांगी है. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार अनाथ हो गया. बहु को परिवार के पालन पोषण के लिए नौकरी मिले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले माफिया अतीक अहमद ने धमकी देते हुए कहा था कि केस वापस नहीं हुआ तो दो साल में तुम्हारे दो बेटे को मारूंगा.
वहीं, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के साथ ही पुलिस की दस टीमें इस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाकर पुलिस उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाई करेगी. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि घटना को अंजाम देने वाले माफिया बदमाशों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो आने वाले समय के लिए नज़ीर बनेगी. एसटीएफ की टीम शूटरों और बमबाजी करने वालों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Raju Pal Murder Case : क्या था विधायक राजू पाल हत्याकांड, जिसके मुख्य गवाह थे उमेश, जानिए जब थर्राया था शहर