प्रयागराज : उत्तरप्रदेश में अब फिल्मों की शूटिंग करने लिए माहौल बन रहा है. प्रयागराज पहुंचे फिल्म अभिनेता जहांगीर खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब फिल्मी कलाकार भयमुक्त होकर यूपी में शूटिंग कर रहे हैं. पहले से बेहतर हुए हालात की वजह बॉलीवुड के तमाम फिल्मकार-कलाकार फिल्म बनाने के लिए यूपी की ओर रुख कर रहे हैं. जहांगीर खान इन दिनों प्रयागराज में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
जहांगीर खान ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार शूटिंग में 50 फीसदी तक छूट देती है, दूसरी तरफ शूटिंग के दौरान शासन प्रशासन सुरक्षित माहौल भी दिलाता है. जिससे यूपी में शूटिंग करने के लिए निर्माता निर्देशक आकर्षित हो रहे हैं. आने वाले दिनों में वह भी अपनी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही करने की योजना बना रहे हैं. जहांगीर खान अभी तक 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं साथ ही कई वेबसीरीज में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया है.जिसमें आश्रम वेबसीरीज के साथ ही गंगूबाई काठियावाड़ी, पानसिंह तोमर, दिलवाले और अपहरण जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता जहांगीर खान ने बताया कि पहले बॉलीवुड के लोग यूपी के माहौल की वजह शूटिंग करने से डरते थे. लेकिन अब वह डर खत्म हो गया है अब यहां फिल्मी कलाकार भयमुक्त होकर शूटिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत उन्होंने कहा कि पहले यूपी में शूटिंग करते समय डर लगता था. शूटिंग के दौरान कभी भी कोई गुंडा बदमाश माफिया से लेकर छुटभैये नेता, जब जिसकी मर्जी हो शूटिंग रुकवा देते थे. यही वजह थी कि सालों पहले नोएडा में बनी फिल्मसिटी सिर्फ नाम की ही रही. अब योगी राज में न सिर्फ फ़िल्म सिटी का काम चालू हो रहा है बल्कि फिल्मकारों को सब्सिडी और सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
यूपी में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे जहांगीर खान : निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की वेबसीरीज लालबत्ती की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में चल रही है. नाना पाटेकर और जहांगीर खान इस वेबसीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जहांगीर नाना पाटेकर के साथ 7 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्मों के साथ ही प्रकाश झा की आश्रम वेबसीरीज में भी मुख्य किरदारों में शामिल रहे हैं. अब जहांगीर आने वाले दिनों में बच्चों के अपहरण पर आधारित अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उनका कहना है कि यूपी में योगी सरकार जिस तरह से फिल्मकारों को सब्सिडी और सुविधाएं दी जा रही हैं.उससे प्रभावित होकर वो भी यूपी में ही फ़िल्म बनाना चाहते हैं. जहांगीर खान के मुताबिक जब ज्यादा फिल्में जब यूपी में बननी शुरू होगी तो स्थानीय कलाकारों को भी सिनेमा में काम करने का ज्यादा मौका मिलेगा. जो कलाकर फिल्मों में चांस पाने के लिए मुम्बई का चक्कर काटने जाते थे, उन्हें अपने ही प्रदेश में जिले और घर के पास काम मिल जाएगा.
अदाकारी के साथ ही जहांगीर खान की लिखने में भी रुचि है. लेखनी की शुरुआत उन्होंने सुपर ह्यूमन यू आर नामक किताब से की है. इंसानियत और मानवता के साथ एकता पर किताब लिखी है. उन्होंने अपनी इस किताब के जरिये यह बताने का प्रयास किया है कि ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है. सभी के अंदर सुपर ह्यूमन होता है बस उसे सही जगह अपना दिल और दिमाग लगाना है. इंसानियत और एकता पर आधारित उनकी किताब मार्च में पब्लिश होगी.
पढ़ें : Honeypreet Ram Rahim : हनीप्रीत ने राम रहीम का हाथ पकड़कर काटा केक, बोली अगर आप नहीं होते..