प्रयागराज: जिले में उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है.
उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल के बीच मारपीट-
- मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के गौरा पेट्रोल पंप का है.
- सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- घटना 11 अगस्त 2019 की रात की है.
किसी बात से नाराज होकर उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने जीप में बैठे हेड कॉन्स्टेबल राम नरेश को गाड़ी से नीचे उतारकर मारना शुरू कर दिया. अपने बचाव में हेड कांस्टेबल ने भी हाथापाई की. पेट्रोल पंप पर रखे तखत में पैर फंसने के कारण अत्यधिक नशे में होने से पेट्रोल पंप की फर्श पर गिरने के कारण उपनिरीक्षक आशीष कुमार के सिर और हाथ में चोटें आईं.
उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह 8 सितंबर 2017 से कौंधियारा थाने में नियुक्त हैं. इसके पहले भी उपनिरीक्षक आशीष कुमार की बेनीपुर में अवैध खनन करने वालों से पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं इस बार भी बेनीपुर में हो रहे अवैध बालू खनन की थाना प्रभारी से शिकायत करना हेड कांस्टेबल को महंगा पड़ गया.