प्रयागराजः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के 40 फीसदी महिलाओं के टिकट देने के एलान ने कांग्रेस की महिला नेताओं में जान फूंक दी है. इससे उत्साहित प्रयागराज की 20 महिला नेताओं ने 12 विधानसभा सीटों के लिए दावेदारी पेश कर दी है. इनमें से पांच महिला नेताओं की दावेदारी की कागजी कार्रवाई अभी चल रही है.
कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी पेश करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है. ऐसे में उम्मीद है कि बड़ी संख्या में महिला नेता इस बार टिकट के लिए आवेदन करेंगी. बताया गया कि अभी तक कुल 85 नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें से 20 महिला नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन: सीएम योगी
टिकट के लिए दावेदारी पेश करने वाली महिला नेता हर्षिता अरोड़ा का इस बारे में कहना है कि दूसरी पार्टियां सिर्फ दिखावे के लिए महिलाओं के हक की बात करती हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी ने महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए 40 फीसदी टिकट देने का एलान कर दिया है.
वह लगातार बेटियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जान रहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में नई जान आएगी. दूसरी पार्टियों को भी मजबूरी में महिला नेताओं को टिकट देना पड़ेगा.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजिया सुल्तान का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के हक की बात करती रही है. भाजपा के राज में बेटियों के सुरक्षित होने का सिर्फ दावा किया जाता है और नारा लगाया जाता है. उनका आरोप है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा ज़ुल्म अत्याचार बेटियों पर ही हो रहे हैं. देश की महिला और बेटियों की सुरक्षा के लिए ही प्रियंका गांधी मैदान में आईं हैं. वह देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहीं हैं.