प्रयागराज: कल्याणी देवी विद्युत उपकेंद्र के संबंध में अधिशासी अभियंता राम सनेही ने बताया कि कल्याणी देवी खंड से जुड़े फीडर 11 केवी वाटर वर्क्स और 11 केवी ककरा घाट पर निर्माण कार्य के दौरान कल्याणी देवी खंड से निकलने वाले 11 केवी की विद्युत सप्लाई 27 अक्टूबर, 31 अक्टूबर सुबह को 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक शटडाउन कर लिया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सभी उपभोक्ता समय रहते पानी आदि की व्यवस्था कर ले.
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
कल्याणी देवी खंड से जुड़े इन क्षेत्रों में मीरापुर, सदियापुर, दरियाबाद के बाहर गांव ललिता देवी मन्दिर के आस पास इलाके हर्षवर्धन नगर, शास्त्री नगर, बरगद घाट, पंजाबी कॉलोनी और ककरा घाट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कल्याणी देवी उपखंड अधिकारी संजीव सिंह ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले पानी, मोबाइल, इनवर्टर बैटरी इत्यादि की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.