ETV Bharat / state

इलाहाबाद विवि के हॉस्टलों ने 7 करोड़ की जलाई बिजली, नहीं भरा बिल

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:17 PM IST

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के 15 से 20 हॉस्टलों का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है. जो बढ़ते-बढ़ते 6 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है. इसको लेकर बिजली विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है.

etv bharat
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावासों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया.

प्रयागराज: केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों का 6 करोड़ 96 लाख बिजली का बिल बकाया है. बकाया राशि को रिकवरी करने के लिए बिजली विभाग ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जबकि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है. बिजली बिल बकाया राशि का भुगतान जल्द हो इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है. इसके साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी हॉस्टल अधीक्षकों को बिजली बिल जमा करने को लेकर निर्देशित भी किया है.

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ओपी यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग 15 से 20 हॉस्टलों का बिजली का बिल बकाया है. इसमें कुल बकाया राशि 6 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है. बकाया राशि की जल्द भरपाई हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस भेजकर अवगत कराया गया है. इसके साथ ही एरिया के बिजली विभाग के अधिकारी हॉस्टलों के बकाया बिजली बिल की रिकवरी करेंगे.

मुख्य अभियंता ओपी यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बहुत से हॉस्टल हैं जिनकी बकाया राशि 20 हजार से कम है. जितने भी हॉस्टल के बिजली बिल बकाया है जल्द भरपाई के लिए नोटिस भेज दिया गया है.

बकाया बिजली बिल

  1. सर जीएन झा हॉस्टल का 58 लाख 46 हजार 997 रुपये
  2. डॉ. एसआरके हॉस्टल का 50 लाख 10 हजार 603 रुपये
  3. इंटरनेशनल हॉस्टल का 3 लाख 6 हजार 6 रुपये
  4. शताब्दी बॉयज हॉस्टल का 53 लाख 89 हजार 716 रुपये
  5. डॉ. तारा चंद हॉस्टल का 2 करोड़ 71 लाख 13 हजार 259 रुपये
  6. पीडी गर्ल्स हॉस्टल का 36 हजार 539 रुपये
  7. एसएसएल हॉस्टल का 74 लाख 20 हजार 830 रुपये
  8. पंत हॉस्टल का 21 लाख 44 हजार 456 रुपये का बिजली का बिल बकाया है

विद्युत आपूर्ति के लिए है धन की आवश्यकता
मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली आपूर्ति लगातार जारी रहे इसके लिए बिजली विभाग को धन की आवश्यकता है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द बिजली के बकाया राशि का भुगतान करेंय इसके साथ ही अभी कुछ हॉस्टलों का 6 महीने से बिजली का बिल बकाया है और कुछ का सालों से जमा नहीं किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन सभी हॉस्टलों की बकाया राशि जल्द जमा करे.

प्रयागराज: केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों का 6 करोड़ 96 लाख बिजली का बिल बकाया है. बकाया राशि को रिकवरी करने के लिए बिजली विभाग ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जबकि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है. बिजली बिल बकाया राशि का भुगतान जल्द हो इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है. इसके साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी हॉस्टल अधीक्षकों को बिजली बिल जमा करने को लेकर निर्देशित भी किया है.

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ओपी यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग 15 से 20 हॉस्टलों का बिजली का बिल बकाया है. इसमें कुल बकाया राशि 6 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है. बकाया राशि की जल्द भरपाई हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस भेजकर अवगत कराया गया है. इसके साथ ही एरिया के बिजली विभाग के अधिकारी हॉस्टलों के बकाया बिजली बिल की रिकवरी करेंगे.

मुख्य अभियंता ओपी यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बहुत से हॉस्टल हैं जिनकी बकाया राशि 20 हजार से कम है. जितने भी हॉस्टल के बिजली बिल बकाया है जल्द भरपाई के लिए नोटिस भेज दिया गया है.

बकाया बिजली बिल

  1. सर जीएन झा हॉस्टल का 58 लाख 46 हजार 997 रुपये
  2. डॉ. एसआरके हॉस्टल का 50 लाख 10 हजार 603 रुपये
  3. इंटरनेशनल हॉस्टल का 3 लाख 6 हजार 6 रुपये
  4. शताब्दी बॉयज हॉस्टल का 53 लाख 89 हजार 716 रुपये
  5. डॉ. तारा चंद हॉस्टल का 2 करोड़ 71 लाख 13 हजार 259 रुपये
  6. पीडी गर्ल्स हॉस्टल का 36 हजार 539 रुपये
  7. एसएसएल हॉस्टल का 74 लाख 20 हजार 830 रुपये
  8. पंत हॉस्टल का 21 लाख 44 हजार 456 रुपये का बिजली का बिल बकाया है

विद्युत आपूर्ति के लिए है धन की आवश्यकता
मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली आपूर्ति लगातार जारी रहे इसके लिए बिजली विभाग को धन की आवश्यकता है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द बिजली के बकाया राशि का भुगतान करेंय इसके साथ ही अभी कुछ हॉस्टलों का 6 महीने से बिजली का बिल बकाया है और कुछ का सालों से जमा नहीं किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन सभी हॉस्टलों की बकाया राशि जल्द जमा करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.