प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों के बिजली बिल बकाया होने का मामला दिल्ली दरबार तक पहुंचा दिया गया है. यूनिवर्सिटी के छात्र नेता ने हॉस्टलों के बकाए बिजली के बिल की शिकायत यूनिवर्सिटी के विजिटर राष्ट्रपति से की है. छात्रों ने शिकायती पत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भी भेजा है.
छात्र नेता ने राष्ट्रपति से की शिकायत
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अजय यादव ने विश्वविद्यालय के विजिटर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत की है. अपने शिकायती पत्र में अजय यादव ने लिखा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों से हॉस्टल की पूरे साल भर की फीस वसूल लेता है. इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से सभी हॉस्टलों के बिजली के बिल को नहीं भरा गया है. इस कारण 1 करोड़ 99 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया हो गया है.
छात्र नेता ने राष्ट्रपति के साथ ही यूनिवर्सिटी की चीफ रेक्टर राज्यपाल को भी यही शिकायती पत्र भेजा है. पत्र में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों से साल भर का हॉस्टल का किराया लेने के बावजूद बिजली का बिल न भरने को एक घोटाला करार देते हुए इसकी जांच की मांग की गई है. राष्ट्रपति व राज्यपाल के साथ ही शिक्षा मंत्रालय को शिकायती पत्र की कॉपी भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की गई है.
बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों पर बकाया बिजली का बिल और ब्याज मिलाकर रकम दो करोड़ के करीब पहुंच गई है. साल भर से बिजली विभाग के अफसरों द्वारा बिल न भरने पर आरसी जारी करने और कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जाती रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के जम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बहरहाल छात्रों ने इस समस्या के समाधान के साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए यूनिवर्सिटी के विजिटर राष्ट्रपति को पत्र भेजा है. अब छात्र वहां से आने वाले जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
हॉस्टलों पर बिजली के बिल की बकाया राशि
- सरोजनी नायडू हॉस्टल 43,442₹
- प्रियदर्शिनी हॉस्टल 6,06,110₹
- डीन युनिवर्सिटी वेलफेयर 1,29,185₹
- राधा कृष्ण हॉस्टल 21,85,962₹
- ताराचंद्र हॉस्टल 2,68,877₹
- शताब्दी हॉस्टल 2,08,873₹
- डायमंड जुबली हॉस्टल 37,20,599₹
- पीसी बनर्जी हॉस्टल 31,40,359₹
- ए एन झा हॉस्टल 26,18,499₹
- एसएसएल हॉस्टल 32,65,532₹