प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे गौहनिया पावर हाउस के संविदा कर्मचारी शिवसागर कनौजिया पुत्र रामहित कनौजिया निवासी बालपुर की राजापुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइट बनाते समय अचानक बिजली की सप्लाई चालू होने की वजह से करंट लगने से मौत हो गई.
क्या है मामला-
- करंट लगने से संविदा कर्मचारी शिवसागर कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई.
- गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम कर दिया.
- इस कारण दोपहर 2:00 बजे के बाद से शाम 6:00 बजे तक नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह बाधित रहा.
- जानकारी होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं आए.
- इस कारण ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया.
- घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी घूरपुर वृंदावन राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए.
- अधिकारियों की सूझबूझ और समझ के चलते किसी प्रकार मृतक संविदा कर्मचारी के परिजनों को मनाया गया.