प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी द्वारा अधिवक्ताओं की मदद के लिए गठित समिति के सदस्यों ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. सदस्यों का कहना है कि अधिवक्ता कल्याण का कार्य करने के लिए पूर्व कार्यकारिणी व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक समिति पहले से ही काम कर रही है. इसलिए किसी नई समिति के गठन का औचित्य नहीं है. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों ने एल्डर कमेटी से एक बार फिर मांग की है कि उनको वित्तीय चार्ज दे दिए जाएं ताकि जरूरतमंद वकीलों की मदद शुरू की जा सके.
एल्डर कमेटी ने अपनी समिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी, महासचिव प्रभा शंकर मिश्र, संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ला व कोषाध्यक्ष को शामिल किया था. इन सभी सदस्यों ने समिति में बने रहने से इनकार करते हुए अपना इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को दी श्रद्धांजलि
बीते दिनों एल्डर कमेटी ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रशासनिक कार्य अपने हाथ में ले लिए थे. कमेटी का कहना था कि पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया है और नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है. मतगणना जारी है. लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति में एल्डर कमेटी ने प्रशासनिक अधिकार अपने हाथ में ले लिया. अधिवक्ता सहायता हेतु बार एसोसिएशन के खातों के संचालन का निर्णय लिया, जबकि निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कमेटी को खातों के संचालन का कोई अधिकार नहीं है और न ही वह प्रशासनिक अधिकार ले सकती है. उसका दायित्व चुनाव कराना है, इसलिए कार्यकारिणी के बचे हुए पदों की मतगणना जल्द से जल्द पूरी कर चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाए.