ETV Bharat / state

प्रयागराज: आय से अधिक मामले में सांसद अफजाल अंसारी से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ - bsp mp mukhtar ansari

प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से दस घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाहर आए अफजाल अंसारी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाहे जिस एजेंसी से जांच करवा लें, उनके घर में एक सुई भी ज्यादा नहीं मिलेगी.

बसपा सांसद अफजाल अंसारी
बसपा सांसद अफजाल अंसारी
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:21 AM IST

Updated : May 10, 2022, 8:42 AM IST

प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दस घंटे पूछताछ की. इसके बाद सांसद ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे जिस एजेंसी से जांच करवा लें, उनके घर में एक सुई भी ज्यादा नहीं मिलेगी. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप लगाए. इसके साथ ही कहा कि बुलडोजर, लाउडस्पीकर और अजान के नाम पर 2024 में जीत नहीं मिलेगी. महंगाई और अन्य मुद्दों के सहारे 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने का भी दावा किया.

ईडी ने अफजाल अंसारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. सुबह दस बजे के करीब सांसद अफजाल अंसारी पहुंच गए थे. इसके बाद एजेंसी ने सांसद से उनकी संपत्ति के बारे विस्तार से पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाहर निकले सांसद ने सरकारों पर जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया. अफजाल अंसारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार और लोकसभा चुनाव में उनसे मिली हार का बदला लिया जा रहा है.

सांसद अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने बताया कि एजेंसी को संपत्ति और बैंक खातों से जुड़ी सभी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने जांच एजेंसियों पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. पहले उनके पीछे सीबीआई लगाई गई थी. बाद में ईडी को लगाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी एजेंसियों को लगाकर जांच करवा ले, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि वो कुछ गलत नहीं करते हैं. सांसद ने कहा कि ये जांच एजेंसियां जाकर नीरव मोदी, विजय माल्या की संपत्ति की जांच क्यों नहीं करती हैं? क्यों गृहमंत्री के बेटे जय शाह की संपत्ति नहीं की जाती है?

2024 में भाजपा को मिलेगी हार

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 2022 में सीट कम हुई, लेकिन सरकार तो बन गई. 2024 के चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार कैसे बनेगी. ये सरकार लाउडस्पीकर और अजान के साथ बुलडोजर के नाम पर जनता को ठगती रहेगी. 2024 तक जनता महंगाई के नाम पर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: शिवपाल के चक्रव्यूह से निपटने के लिए फिर मुलायम को ढाल बनाएंगे अखिलेश यादव

शायरी के सहारे सरकार पर बोला हमला

अफजाल अंसारी पूछताछ के बाद जब प्रयागराज में ईडी कार्यालय से बाहर निकलें तो अपने अंदाज में मीडिया को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो एक शायरी के जरिए अपना संदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने शायरी सुनाते हुए सरकार पर कटाक्ष किया.

तेरे सवाल का तेरा जवाब दूंगा
यकीन रख तुझे मैं लाजवाब कर दूंगा
भरोसा है अपने लहू के खतरों पर
मैं नेजे नेजे को शाखे गुलाब कर दूंगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दस घंटे पूछताछ की. इसके बाद सांसद ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे जिस एजेंसी से जांच करवा लें, उनके घर में एक सुई भी ज्यादा नहीं मिलेगी. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप लगाए. इसके साथ ही कहा कि बुलडोजर, लाउडस्पीकर और अजान के नाम पर 2024 में जीत नहीं मिलेगी. महंगाई और अन्य मुद्दों के सहारे 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने का भी दावा किया.

ईडी ने अफजाल अंसारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. सुबह दस बजे के करीब सांसद अफजाल अंसारी पहुंच गए थे. इसके बाद एजेंसी ने सांसद से उनकी संपत्ति के बारे विस्तार से पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाहर निकले सांसद ने सरकारों पर जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया. अफजाल अंसारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार और लोकसभा चुनाव में उनसे मिली हार का बदला लिया जा रहा है.

सांसद अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने बताया कि एजेंसी को संपत्ति और बैंक खातों से जुड़ी सभी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने जांच एजेंसियों पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. पहले उनके पीछे सीबीआई लगाई गई थी. बाद में ईडी को लगाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी एजेंसियों को लगाकर जांच करवा ले, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि वो कुछ गलत नहीं करते हैं. सांसद ने कहा कि ये जांच एजेंसियां जाकर नीरव मोदी, विजय माल्या की संपत्ति की जांच क्यों नहीं करती हैं? क्यों गृहमंत्री के बेटे जय शाह की संपत्ति नहीं की जाती है?

2024 में भाजपा को मिलेगी हार

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 2022 में सीट कम हुई, लेकिन सरकार तो बन गई. 2024 के चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार कैसे बनेगी. ये सरकार लाउडस्पीकर और अजान के साथ बुलडोजर के नाम पर जनता को ठगती रहेगी. 2024 तक जनता महंगाई के नाम पर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: शिवपाल के चक्रव्यूह से निपटने के लिए फिर मुलायम को ढाल बनाएंगे अखिलेश यादव

शायरी के सहारे सरकार पर बोला हमला

अफजाल अंसारी पूछताछ के बाद जब प्रयागराज में ईडी कार्यालय से बाहर निकलें तो अपने अंदाज में मीडिया को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो एक शायरी के जरिए अपना संदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने शायरी सुनाते हुए सरकार पर कटाक्ष किया.

तेरे सवाल का तेरा जवाब दूंगा
यकीन रख तुझे मैं लाजवाब कर दूंगा
भरोसा है अपने लहू के खतरों पर
मैं नेजे नेजे को शाखे गुलाब कर दूंगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 10, 2022, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.