प्रयागराज: नवरात्रि के शुरू होते ही चारों तरफ मां दुर्गा पूजा के पंडाल सजने लगते हैं. जिले की अतरसुइया दुर्गा पूजा कमेटी ने एक अनोखा दुर्गा पंडाल बनाया है, जिसमें पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दुर्गा पूजा के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई है. साथ ही 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान और पॉलिथीन का प्रयोग न करने की लोगों से अपील की गई है. इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं.
पंडाल के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि
प्रयागराज के अतरसुइया मोहल्ले के एक कमेटी द्वारा तिरंगे में माता का दरबार सजाया गया है. पंडाल यहां के स्थानीय लोगों द्वारा सजाया गया है, जिसमें मां की प्रतिमा सहित कार्तिकेय और गणेश की मूर्ति भी तिरंगे में लिपटी हैं. इतना ही नहीं इस पंडाल में पुलवामा कांड में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई है.
माता के चारों तरफ पुलवामा कांड से संबंधित चित्रों को लगाया गया है और उसमें उन वीर शहीदों को दिखाया गया है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी. इस दुर्गा पूजा पंडाल में एक खासियत यह भी है की इस दुर्गा पूजा पंडाल के माध्यम से लोगों को सीख दी गई है कि वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें.
पंडाल में मूर्ति मिट्टी की और चम्मच, पत्तल लकड़ी के रखे गए हैं, जिससे कोई प्रदूषण नहीं फैलता. कार्यकर्ताओं की मानें तो जिस तरह कैंसर की बीमारी पाव पसार चुकी है. इसलिए लोगों पॉलीथिन का प्रयोग करने से बचना चाहिए. 1883 से चल रही यह दुर्गा पूजा अपने में खास है. यहां पर प्रतिवर्ष समाज से जुड़ी किसी न किसी थीम पर पंडाल को सजाया जाता है. शहर में इन दिनों हो रही भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति में कोई कमी नहीं आ रही है. अव्यवस्था के कारण इनके पंडालों में देरी तो जरूर हुई है, लेकिन उत्साह अभी भी बरकरार है.