प्रयागराज: कैंट थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जनपद में स्मैक की तस्करी की जानकारी पुलिस अधीक्षक क्राइम आशुतोष मिश्र को मिली थी, जिसके बाद से कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन तस्करों की खोज में लगी थी.
बुधवार को कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली कि बेली रोड के पास स्थिति एक ब्लड बैंक पर चार पहिया वाहन में दो लोग बैठे हैं, जो किसी पुड़िया में कुछ सामान को बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही राजापुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध लोगों को और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस पूछताछ के दौरान पता लगा कि स्मैक सप्लाई करने वाला सरगना उन्हीं में से एक अभियुक्त पप्पू सोनकर है, जो प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से लगभग 10 लाख रुपये की कीमत की 123 ग्राम स्मैक, एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस, 30 हजार 700 रुपये नगद, आठ मोबाइल और एक होंडा अमेजन कार बरामद हुई है.
गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू सोनकर बाहर के जिलों से स्मैक लाता था और यहां पर जगह-जगह पर अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था. बीते धनतेरस के दिन इसनें कारोबार से मिले रुपयों से होंडा अमेजन कार खरीदी थी. गिरफ्तार अभियुक्त पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है.
-आशुतोष मिश्र, एसपी क्राइम