प्रयागराज: पूरा विश्व कई महीनों से कोरोना महामारी को झेल रहा है. वहीं जिले में दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन माता ने प्रकट होकर कोरोनासुर का वध किया. मीरापुर के शास्त्री नगर इलाके में सजने वाले दुर्गा पंडाल को आयोजकों ने इस बार एक छोटी जगह पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सीमित कर दिया. इस बार यहां दुर्गा समिति ने एक नाटक का मंचन किया. जिसमें नवदुर्गा प्रकट होकर प्रतिकात्मक रूप से कोरोनासुर का वध कर रही हैं. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का नाटक पूरे इलाके में चर्चा में रहा.
प्रयागराज: नवमी पर मां दुर्गा ने 'कोरोनासुर' का किया वध - कोरोना वध नाटक का मंचन
इस बार दुर्गा पूजा विजयदशमी का त्योहार लोगों के लिए फीका रहा. इसके बावजूद यहां दुर्गा समिति ने बच्चों से कोरोना वध नाटक का मंचन कराया. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का नाटक पूरे इलाके में चर्चा में रहा.
![प्रयागराज: नवमी पर मां दुर्गा ने 'कोरोनासुर' का किया वध कोरोना वध नाटक का मंचन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9305962-1-9305962-1603613478059.jpg?imwidth=3840)
प्रयागराज: पूरा विश्व कई महीनों से कोरोना महामारी को झेल रहा है. वहीं जिले में दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन माता ने प्रकट होकर कोरोनासुर का वध किया. मीरापुर के शास्त्री नगर इलाके में सजने वाले दुर्गा पंडाल को आयोजकों ने इस बार एक छोटी जगह पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सीमित कर दिया. इस बार यहां दुर्गा समिति ने एक नाटक का मंचन किया. जिसमें नवदुर्गा प्रकट होकर प्रतिकात्मक रूप से कोरोनासुर का वध कर रही हैं. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का नाटक पूरे इलाके में चर्चा में रहा.