प्रयागराज: जिला प्रशासन ने घटतौली और कालाबारी करने के आरोप में 3 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद्र यादव, तहसीलदार हंडिया एवं पूर्ति निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी ने इन तीनों कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.
तहसील कोरांव के आपूर्ति निरीक्षक श्री संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ उप जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता जगत बहादुर ग्रामसभा बदौर, उचित दर विक्रेता रामफल ग्रामसभा दर्शनी, उचित दर विक्रेता नागेश्वर प्रसाद नगर पंचायत कोरांव के विरुद्ध घटतौली एवं कालाबाजारी के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए फाइल जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है, जिस पर जिलाधिकारी ने संस्तुति प्रदान कर अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया है.
इसी क्रम में जिले में राशन वितरण के काम का जायजा लेने निकले उप जिलाधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक नवीन तिवारी प्रतापपुर विकासखंड के ग्रामसभा नेदुला के कोटेदार यज्ञ नारायण, ग्रामसभा घुड़दौली के कोटेदार दीनानाथ, ग्रामसभा चैका के कोटेदार मुकुंद लाल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, कालाबाजारी, घटतौली जैसे कुकृत्य में लिप्त पाया जायेगा तो उसे बख्सा नहीं जायेगा.