प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में स्मार्ट सिटी की बैठक की गई. इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी का चयन तीसरे चरण के तहत हुआ था. इस चरण में बनने वाले अन्य स्मार्ट सिटी की तुलना में हमारे कार्यों की प्रगति सबसे बेहतर है. अभी तक के तीनों चरणों में बनने वाले स्मार्ट सिटी में होने वाले कार्यों की प्रगति के आधार पर पूरे प्रदेश में हमारी चौथी रैकिंग है.
बैठक में मण्डलायुक्त ने पीडीए के अन्तर्गत होने वाले स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान शहर में बनने वाले विभिन्न सड़कों, ग्रिनरी, साइनेज, विभिन्न पार्कों, टेनिस कोर्ट, स्पोर्टस स्थल, ऑडीटोरियम, सड़कों के किनारे विद्युत व्यवस्था में सुधार के कार्यों में प्रगति की जानकारी ली.
बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि 100 करोड़ से अधिक के कार्य हो चुके हैं. शेष कार्य प्रगति पर है. विभिन्न योजनाओं में होने वाले खर्चों में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है. टेण्डर की प्रक्रिया भी साथ-साथ चल रही है. इसके साथ ही निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहे हैं. मण्डलायुक्त ने फेज-1 के तहत बचे फण्ड का उपयोग जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फेज-1 के समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जो कार्य शेष हैं, वो भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लिये जाएं.
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत लगने वाले साइनेज व बस शेल्टर एवं प्लांटेशन के कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये. साथ ही शहर में लगने वाले ओपन जिम के बारे में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि इस पर कार्य शुरू हो चुका है. जल्द ही शहर वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा.
ई-चार्जिंग व्हीकल स्टेशन
मण्डलायुक्त ने ई-चार्जिंग व्हीकल स्टेशन पर चल रहे काम के बारे में भी जानकारी ली. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 1000 चार्जिंग स्टेशनों हेतु एमओयू हुआ है, जिसके तहत प्रयागराज में 25 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनने हैं. हम जल्द ही इस पर काम शुरू करने जा रहे हैं.
मण्डलायुक्त ने पूरा प्लान तैयार कर अगली बैठक तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त रवि रंजन सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.