ETV Bharat / state

प्रयागराज: ईद-मिलाद-उन-नबी पर नहीं निकला जुलूसे मोहम्मदी, लोगों ने किया रक्तदान - कोविड-19

यूपी के प्रयागराज में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-मिलाद-उन-नबी को अपने-अपने घरों और मस्जिदों में ही मनाया. इतना ही नहीं इस मौके पर लोगों ने रक्त दान भी किया.

लोगों ने किया रक्तदान
लोगों ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:44 AM IST

प्रयागराज: जिले में इस वर्ष ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया. कोविड-19 देखते हुए लोगों ने घरों पर हरे झण्डे तो लगाए, लेकिन सड़कों पर जुलूस के साथ निकलने वाले नातख्वां नजर नहीं आए. इस दौरान मस्जिदों व घरों में प्राताकाल से नज़्रो नियाज और फातेहाख्वाननी के साथ दुरुद और सलाम हुआ. दारा शाह अजमल के सज्जादा नशीन सैय्यद जर्रार फाखरी की कयादत में महफिले मीलाद के बाद नायब सज्जादा नशीन अरशद फाखरी ने पैगम्बरे इसलाम मुहम्मद साहब के मुए मुबारक की जियारत कराई.

लोगों ने किया रक्तदान
ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर प्रिम रोज शिक्षा संस्थान द्वारा रक्तदान शिवर का अयोजन प्रयागराज के अटाला चौराहे पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान कार्यक्रम में खुल्दाबाद थाना के कई पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वह ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों की जान बचाने का काम करेंगे, जिनकी ब्लड के अभाव से जान चली जाती है. संस्था ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम के संयोजक प्रिम रोज शिक्षा संस्थान के वॉलंटियर अकबर खान ने मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की खुशी में सबका मुंह मीठा करके सबका धन्यवाद किया.

शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के अध्यक्ष सै. मो. अस्करी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी आज मनाया जा रहा है, लेकिन कोविड-19 का संक्रमण ना बढ़े इसको देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने किसी भी तरह का जुलूस सड़क पर नहीं निकाला है. सारे आयोजन घरों में और मस्जिदों में किए गए हैं. तबर्रुकात की जियारत तकरीबन सौ सालों से बराबर कराई जा रही है. इस वक़्त खानकाहे अजमली के पांचवीं पीढ़ी के ज़र्रार फाखरी मस्जिद दायरा शाह अजमल के सज्जादानशीन होने के नाते सभी आयोजन उन्हीं की देख रेख में किए जा रहे हैं.

प्रयागराज: जिले में इस वर्ष ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया. कोविड-19 देखते हुए लोगों ने घरों पर हरे झण्डे तो लगाए, लेकिन सड़कों पर जुलूस के साथ निकलने वाले नातख्वां नजर नहीं आए. इस दौरान मस्जिदों व घरों में प्राताकाल से नज़्रो नियाज और फातेहाख्वाननी के साथ दुरुद और सलाम हुआ. दारा शाह अजमल के सज्जादा नशीन सैय्यद जर्रार फाखरी की कयादत में महफिले मीलाद के बाद नायब सज्जादा नशीन अरशद फाखरी ने पैगम्बरे इसलाम मुहम्मद साहब के मुए मुबारक की जियारत कराई.

लोगों ने किया रक्तदान
ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर प्रिम रोज शिक्षा संस्थान द्वारा रक्तदान शिवर का अयोजन प्रयागराज के अटाला चौराहे पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान कार्यक्रम में खुल्दाबाद थाना के कई पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वह ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों की जान बचाने का काम करेंगे, जिनकी ब्लड के अभाव से जान चली जाती है. संस्था ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम के संयोजक प्रिम रोज शिक्षा संस्थान के वॉलंटियर अकबर खान ने मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की खुशी में सबका मुंह मीठा करके सबका धन्यवाद किया.

शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के अध्यक्ष सै. मो. अस्करी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी आज मनाया जा रहा है, लेकिन कोविड-19 का संक्रमण ना बढ़े इसको देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने किसी भी तरह का जुलूस सड़क पर नहीं निकाला है. सारे आयोजन घरों में और मस्जिदों में किए गए हैं. तबर्रुकात की जियारत तकरीबन सौ सालों से बराबर कराई जा रही है. इस वक़्त खानकाहे अजमली के पांचवीं पीढ़ी के ज़र्रार फाखरी मस्जिद दायरा शाह अजमल के सज्जादानशीन होने के नाते सभी आयोजन उन्हीं की देख रेख में किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.