ETV Bharat / state

प्रयागराज: सावन के तीसरे सोमवार को लगा शिवभक्तों का मेला, हर तरफ 'बोल बम' जयकारों की गूंज - सावन सोमवार 2019

यूपी के प्रयागराज में सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के मौके पर दारागंज घाट पर कावड़ियों का जमघट नजर आया. घाट पर स्नान कर सभी कावड़िया भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं.

भोले के रंग में रंगे कावड़िया
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:39 PM IST

प्रयागराज: जिले में दारागंज घाट में प्रसिद्ध दशास्वेमेश्वर घाट पर हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा है. इन दिनों दुकानों पर भोले बाबा के नाम की टीशर्ट, टोपी, झोला इत्यादि चीजें भी नजर आ रही हैं. सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर दारागंज घाट पर कावड़ियों का जमघट नजर आया. बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा.

भोले के रंग में रंगे श्रद्धालु
कावड़ियों में सिर चढ़कर बोल रहे भोलेनाथ:
  • सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों से शिवालय गूंज उठेगा.
  • कावड़ियों के रग-रग में शिव भक्ति बस गई है.
  • कावड़ यात्रा करने के लिए अलग-अलग रंग में रंगे कावड़िया नजर आ रहे हैं.
  • पैदल ही झुंड के साथ बोलबम के नारे के साथ काशीविश्वनाथ के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट ही नहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे आने जाने वाले रास्तों में कावरियों का जमघट दिखता है.
  • सावन के तीसरे सोमवार को कावड़िया भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट से जल भरकर भगवान मनेश्वस्वर नाथ भगवान को अर्पित करेंगे.
  • नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है.

प्रयागराज: जिले में दारागंज घाट में प्रसिद्ध दशास्वेमेश्वर घाट पर हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा है. इन दिनों दुकानों पर भोले बाबा के नाम की टीशर्ट, टोपी, झोला इत्यादि चीजें भी नजर आ रही हैं. सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर दारागंज घाट पर कावड़ियों का जमघट नजर आया. बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा.

भोले के रंग में रंगे श्रद्धालु
कावड़ियों में सिर चढ़कर बोल रहे भोलेनाथ:
  • सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों से शिवालय गूंज उठेगा.
  • कावड़ियों के रग-रग में शिव भक्ति बस गई है.
  • कावड़ यात्रा करने के लिए अलग-अलग रंग में रंगे कावड़िया नजर आ रहे हैं.
  • पैदल ही झुंड के साथ बोलबम के नारे के साथ काशीविश्वनाथ के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट ही नहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे आने जाने वाले रास्तों में कावरियों का जमघट दिखता है.
  • सावन के तीसरे सोमवार को कावड़िया भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट से जल भरकर भगवान मनेश्वस्वर नाथ भगवान को अर्पित करेंगे.
  • नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है.
Intro:प्रयागराज: हर तरह भोले नाथ की गूंज और नजर आ रहा कावरियों का रेला

सावन के तीसरे सोमवार को लगा शिवभक्तों का मेला, हर तरफ बोल बम की गूंज

7000668169
कावरिया स्पेशल
सुमित यादव

प्रयागराज: गंगा तट से लेकर वाराणसी मार्ग तक कावरिया ही कावरिया नजर आ रहे हैं. दारागंज घाट में प्रसिद्ध दशास्वेमेश्वर घाट पर हर तरफ रंग केसरिया ही नजर आ रहा है. इन दिनों दुकानों पर भोले बाबा के नाम की टीशर्ट और बरमूडा सहित टोपी,झोला आदि चीजों की खरीदारी करने के लिए कावरियों की टोली चारो तरफ नजर आ रही है. सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के मौके पर दारागंज घाट पर कावरियों का रेला नजर आया. घाट पर स्नान कर सभी कावरिया भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए शिवालय की तरफ आगे बढ़े. बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भी महक उठा है.


Body:कावरियों में सिर चढ़कर बोल रहे भोलेनाथ

कावरियों में शिव भक्ति इस कदर सिर चढ़कर बोल रही है मानो उनका तन मन सब कुछ भगवान शिव लिए न्यौछावर हो गया हो. प्रयागराज के दारागंज घाट ही नहीं , इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे आने जाने वाले रास्तों में कावरियों का जमघट दिखता है. सावन के तीसरे सोमवार को हर कावरिया भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं. आज सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों से शिवालय गूंज उठेगा.


Conclusion:हर रंग में नजर आए कावरिया

कावड़ यात्रा करने के लिए अलग-अलग रंग में रंगे कावरिया नजर आ रहे हैं. कोई मोटरसाइकिल से तो कोई कार से तो कोई साइकिल से कोई पैदल ही अपने झुंड के साथ बोलबम के नारे लगाते हुए काशीविश्वनाथ के लिए निकल पड़े हैं. सावन तीसरे सोमवार को सुबह से ही कावड़ियों का झुंड सड़कों पर देखने को मिल रहा है.हर कोई भगवान शिव के दर्शन के लिए एक ही पथ पर एक साथ निकल पड़े हैं.

कावरिया श्री प्रकाश का कहना है कि आज नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है इसलिए हम सभी दारागंज घाट से पानी जल भरकर भगवान मनेश्वस्वर नाथ भगवान को जल अर्पित करेंगे. मनेश्वस्वर नाथ भगवान को मनु ने स्थापित किया था. इसका जिक्र पुराणों में भी किया गया है.

कावरिया अशोक विश्कर्मा ने बताया कि दशा समेश्वर घाट के जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसके साथ आज नाग पंचमी है इसलिए गेरुआ रंग का वस्त्र धारण कर भगवान शिव के दरबार जाकर जलाभिषेक करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.