ETV Bharat / state

प्रयागराज में मनाई गई देव दीपावली, दीयों से जगमगाए घाट

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:57 PM IST

प्रयागराज के बलुवा घाट बारादरी पर देव दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान बलुवा घाट बारादरी 50 हजार से ज्यादा दीयों की रोशनी से जगमगा हो उठा. वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि हिंदू धर्म में देव दीपदान का बहुत ही खास महत्व है.

प्रयागराज में मनाई गई देव दीपावली
प्रयागराज में मनाई गई देव दीपावली

प्रयागराज: जिले के बलुवा घाट बारादरी पर सोमवार शाम को देव दीपावली भी मनाई गई. सबसे पहले यमुना जी की आरती की गई. श्रद्धालुओं ने कहा कि हिंदू धर्म में देव दीपदान का बहुत ही खास महत्व है. हम अपने देवताओं के लिए यमुना जी में देव दीपदान करते हैं, ताकि हमारे देवता को एक ऊर्जा मिल सके.

प्रयागराज में मनाई गई देव दीपावली.

50 हजार से ज्यादा दीयों से जगमग हुआ घाट
देव ​दीपावली के मौके पर बलुवा घाट बारादरी 50 हजार से ज्यादा दीयों की रोशनी से जगमगा हो उठा. ​बारादरी के घाट और रेत के किनारे जो आमतौर पर शाम होने पर वीरान हो जाते हैं, वहां पहली बार श्रद्धालुओं की तरफ से अधिक दीपक जलाए गए. इस मौके पर भव्य मंत्रोच्चार के साथ विशेष आरती भी की गई.

देव दीपावली पर दीयों से जगमगाए घाट
देव दीपावली पर दीयों से जगमगाए घाट

आज के दिन दान का विशेष महत्व
श्रद्धालुओं ने बताया कि पूर्णिमा के दिन यह भी मान्यता है की जप, तप व दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन दिए गए दान का फल दस यज्ञों के समान पुण्यकारी माना गया है. आज के दिन जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. दान में मौसमी फल, उड़द की काली दाल, कंबल, चावल देना बहुत शुभ माना गया है. इस दिन सांयकाल के समय चंद्रमा को अर्घ्य भी देना चाहिए.

महिलाओं ने किया दीपदान
महिलाओं ने किया दीपदान.

महिलाओं ने किया दीपदान
कार्तिक माह के समापन के मौके पर यहां पर महिलाओं ने यमुना नदी में दीपदान कर कार्तिक माह का समापन किया. सबसे पहले गंगा और ​यमुना जी की आरती की गई और उसके बाद घाटों पर दीप भी जलाए गए. सभी घाट रोशनी से भर गए. पूरा वातावरण भक्ति की धारा से सराबोर हो गया. कार्तिक-पूर्णिमा में दीपोत्सव के साथ ही कार्तिक महीने का आज से समापन हो गया.

प्रयागराज: जिले के बलुवा घाट बारादरी पर सोमवार शाम को देव दीपावली भी मनाई गई. सबसे पहले यमुना जी की आरती की गई. श्रद्धालुओं ने कहा कि हिंदू धर्म में देव दीपदान का बहुत ही खास महत्व है. हम अपने देवताओं के लिए यमुना जी में देव दीपदान करते हैं, ताकि हमारे देवता को एक ऊर्जा मिल सके.

प्रयागराज में मनाई गई देव दीपावली.

50 हजार से ज्यादा दीयों से जगमग हुआ घाट
देव ​दीपावली के मौके पर बलुवा घाट बारादरी 50 हजार से ज्यादा दीयों की रोशनी से जगमगा हो उठा. ​बारादरी के घाट और रेत के किनारे जो आमतौर पर शाम होने पर वीरान हो जाते हैं, वहां पहली बार श्रद्धालुओं की तरफ से अधिक दीपक जलाए गए. इस मौके पर भव्य मंत्रोच्चार के साथ विशेष आरती भी की गई.

देव दीपावली पर दीयों से जगमगाए घाट
देव दीपावली पर दीयों से जगमगाए घाट

आज के दिन दान का विशेष महत्व
श्रद्धालुओं ने बताया कि पूर्णिमा के दिन यह भी मान्यता है की जप, तप व दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन दिए गए दान का फल दस यज्ञों के समान पुण्यकारी माना गया है. आज के दिन जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. दान में मौसमी फल, उड़द की काली दाल, कंबल, चावल देना बहुत शुभ माना गया है. इस दिन सांयकाल के समय चंद्रमा को अर्घ्य भी देना चाहिए.

महिलाओं ने किया दीपदान
महिलाओं ने किया दीपदान.

महिलाओं ने किया दीपदान
कार्तिक माह के समापन के मौके पर यहां पर महिलाओं ने यमुना नदी में दीपदान कर कार्तिक माह का समापन किया. सबसे पहले गंगा और ​यमुना जी की आरती की गई और उसके बाद घाटों पर दीप भी जलाए गए. सभी घाट रोशनी से भर गए. पूरा वातावरण भक्ति की धारा से सराबोर हो गया. कार्तिक-पूर्णिमा में दीपोत्सव के साथ ही कार्तिक महीने का आज से समापन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.