प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों बाढ़ की स्थिति लोगों के लिए काफी दयनीय हो गई है. क्यों कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. निचले इलाकों में बसे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. एक ओर लोग बढ़े जल स्तर से घिरे हुए हैं. वहीं वो अपने घर को न छोड़ने पर भी मजबूर हैं. दरअसल उन्हें अपने घरों में चोरी का डर सता रहा है.
लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों को खाली कराने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. जगह जगह बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं. ताकि उन लोगों को ठहराया जा सके जिन लोगों के घरों में बाढ़ की वजह से पानी घुस गया है. कुछ लोग तो पलायन कर गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- सेना की शारीरिक परीक्षा में छात्र हुआ पास, AMU बोर्ड की मार्कशीट देखकर नौकरी देने से किया गया इंकार
यहां रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले साल आई बाढ़ में इनके इलाके में कई चोरियां हो गई थीं. क्योंकि पूरे कॉलोनी में सारे मकान सुनसान पड़े थे. इससे मौका पाकर चोर सक्रिय हो गए और कई घरों का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए थे.