प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलने के बाद समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर बढ़ रही है.
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लखनऊ दौरे और सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि कोई प्रत्याशी है कहां आता है कहां जाता है. उस पर कोई विरोध नहीं होना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा है कि बीजेपी और गठबंधन की जो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू हैं. वे 8 जुलाई को लखनऊ आ रही हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि द्रौपदी मुर्मू अच्छे मतों से देश की अगली राष्ट्रपति बनेंगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में आदिवासी परिवार की महिला को देश के प्रथम नागरिक के पद पर बैठाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. द्रौपदी मुर्मू को देश के लगभग सभी दलों का समर्थन है. साथ ही सभी दलों से अपील करता हूं कि अपने अंतरात्मा की आवाज पर द्रौपदी मुर्मू को वोट करें.
नूपुर शर्मा के बयान के बाद प्रदेश के कई शहरों में हुई हिंसा और बवाल के बाद बकरीद और सावन के त्यौहार को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को लेकर है. सभी आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे. इसके लिए सरकार ने ऐसी तैयारी की है. वहीं प्रदेश में बाढ़ को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्दी बारिश हो और लोगों को राहत मिले. अभी वर्षा ठीक ढंग से शुरू नहीं हुई है, लेकिन सरकार अपनी तैयारियों को पूरा कर रही है.
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान डिप्टी सीएम का संवेदनशील चेहरा भी देखने को मिला. जबकि डिप्टी सीएम सर्किट हाउस के कमरे से बाहर निकले तो गैलरी में एक दिव्यांग कार्यकर्ता शिव मोहन को देख कर रुक गए. डिप्टी सीएम जमीन पर बैठकर दिव्यांग कार्यकर्ता की समस्या सुनीं और उसका प्रार्थना पत्र भी लिया.
इसे भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए होंगे 4 एमओयू : केशव प्रसाद मौर्य