प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को हर संभव मदद देने की बात कही. उपमुख्यमंत्री जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ त्रिवेणी बांध पहुंचे और वहां उन्होंने दारागंज, छोटा बघाड़ा और अन्य प्रमुख मोहल्लों में नाव के माध्यम से निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी और फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल भी मौजूद रहीं. केशव प्रसाद मौर्य ने सलोरी और छोटा बघाड़ा क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को राहत पैकेट और अन्य सामग्रियां भी बांटी.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज आगमन के दौरान हेलीकॉप्टर से जनपद के आसपास के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पैनी नजर बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए. जिला प्रशासन और पुलिस को संबंधित क्षेत्रों में छोटी और बड़ी नाव को तैनात रखने के लिए भी कहा.
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी साथ-साथ चल रही थी. सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छोटा बघाड़ा, राजापुर और सलोरी है.