ETV Bharat / state

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आवास पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य - mp rita bahuguna Joshi grand daughter died

इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की पटाखे से जलने से मौत हो गई. रीता बहुगुणा जोशी के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम ने वहां पहुंचकर परिजनों को शोक सांत्वना दी इसके साथ ही तमाम लोगों का तांता लगा है.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:46 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की मौत हो गई है. सोमवार के दिन वे शाम को पटाखे से गम्भीर रूप जल गई थी. उसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है. शोक सांत्वना देने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की आठ वर्षीय बेटी अपने नानी के घर सोमवार के दिन पटाखा जला रही थी. उसी समय अचानक उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से जल गई थी. घायल बच्ची को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका है. बच्ची की हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन एयर एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण उसका इलाज यहीं पर चल रहा था.
रीता बहुगुणा जोशी के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम
सांसद रीता जोशी के प्रवक्ता अभिषेक शुक्ल ने बताया कि सांसद की पोती तीन दिन से मां के साथ प्रयागराज के पुनप्पा रोड स्थित ननिहाल में थी. सोमवार शाम छत पर वह बच्चों के साथ खेल रही थी. उस समय वहां पर घर का कोई बड़ा नहीं था. इसी बीच किसी बच्चे ने पटाखा जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज शुरू होने के बाद भी हालत गंभीर होती चली गई. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की गई कि मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, लेकिन इसी दौरान आज सुबह ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही सांसद के परिवार में शोक की लहर छा गई. बच्ची के पिता मयंक जोशी दिल्ली से प्रयागराज नहीं आ सके हैं. उनका इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद ही बच्‍ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सांसद रीता जोशी के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा. उनके घर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके घर पहुंचने लगी. शोक सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सांसद की पोती की जलने से दुखद मौत हुई है. इस तरह की घटनाएं दिल को दहला देती हैं सभी को चाहिए कि जहां पर भी ज्वलनशील पदार्थ हो वह सावधानी बरतें और इस तरह की घटनाओं से बचें.

प्रयागराज: इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की मौत हो गई है. सोमवार के दिन वे शाम को पटाखे से गम्भीर रूप जल गई थी. उसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है. शोक सांत्वना देने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की आठ वर्षीय बेटी अपने नानी के घर सोमवार के दिन पटाखा जला रही थी. उसी समय अचानक उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से जल गई थी. घायल बच्ची को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका है. बच्ची की हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन एयर एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण उसका इलाज यहीं पर चल रहा था.
रीता बहुगुणा जोशी के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम
सांसद रीता जोशी के प्रवक्ता अभिषेक शुक्ल ने बताया कि सांसद की पोती तीन दिन से मां के साथ प्रयागराज के पुनप्पा रोड स्थित ननिहाल में थी. सोमवार शाम छत पर वह बच्चों के साथ खेल रही थी. उस समय वहां पर घर का कोई बड़ा नहीं था. इसी बीच किसी बच्चे ने पटाखा जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज शुरू होने के बाद भी हालत गंभीर होती चली गई. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की गई कि मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, लेकिन इसी दौरान आज सुबह ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही सांसद के परिवार में शोक की लहर छा गई. बच्ची के पिता मयंक जोशी दिल्ली से प्रयागराज नहीं आ सके हैं. उनका इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद ही बच्‍ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सांसद रीता जोशी के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा. उनके घर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके घर पहुंचने लगी. शोक सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सांसद की पोती की जलने से दुखद मौत हुई है. इस तरह की घटनाएं दिल को दहला देती हैं सभी को चाहिए कि जहां पर भी ज्वलनशील पदार्थ हो वह सावधानी बरतें और इस तरह की घटनाओं से बचें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.