ETV Bharat / state

विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में न बोलें राहुल गांधी

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे. इस दौरान राहुल गांधी को हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में न बोलने की हिदायत देते हुए कहा कि जिस विषय में जानकारी न हो उसके बारे में नहीं बोलना चाहिए.

विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:25 PM IST

प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में न बोलने की हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें जिस विषय में जानकारी न हो उसके बारे में नहीं बोलना चाहिए. साथ ही कहा कि राहुल गांधी राजनीति करते हैं इसलिए राजनीति पर ही बयानबाजी करें, हिन्दू और हिंदुत्व पर न बोलें तो बेहतर होगा.

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा के नेताओं को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी न हो तो वो भी ऐसे बयानबाजी न करें. हिन्दू और हिंदुत्व की व्याख्या करने के लिए समाज और देश में साधु-संत विराजमान हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है. राहुल गांधी नेता हैं, राजनैतिक बयान दिया करें. हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में बोलने का उन्हें अधिकार नहीं है.

विपक्षी नेताओं पर बरसे डिप्टी सीएम
सपा को मिलेंगी 2017 से भी कम सीटें-
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि सपा को 2017 से भी कम सीट मिलने वाली है. इसकी वजह से अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अभी से अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगे हैं. अभी तक अखिलेश यादव सपना देख रहे थे कि वो सरकार बना लेंगे. उन्होंने कहा कि जो गुंडे जालीदार टोपी लगाते थे वो अब, उसे उतारकर लाल टोपी लगाकर समाज के लोगों को डराने-धमकाने में अभी से जुट गए हैं.
विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में योगी बहुत उपयोगी है. समाजवादी पार्टी की 2017 से बड़ी हार 2022 में होगी. जिससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अब एजेंसियां उनके भ्रष्ट नेताओं के यहां छापेमारी करने भी जाती हैं तो उसे भी वो चुनावी चश्मे से देख रहे हैं. कहा चोर की दाढ़ी में तिनका होता है तभी वो बौखलाता है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट


फोन टैपिंग के आरोप पर डिप्टी सीएम का जवाब-

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष के फोन टैपिंग वाले आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी नेता अभी 2022 में हार मिलने के बाद बयान देने की तैयारी कर रहे हैं. अभी से फोन टैपिंग, ईवीएम में गड़बड़ी समेत दूसरे आरोप लगाएंगे. चुनाव जीतने पर कोई आरोप नहीं लगाते हैं. कहा 2022 में विपक्षी पार्टी हार का सामना करने के लिए अभी से आरोप लगाने की आदत डालने में जुट गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में न बोलने की हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें जिस विषय में जानकारी न हो उसके बारे में नहीं बोलना चाहिए. साथ ही कहा कि राहुल गांधी राजनीति करते हैं इसलिए राजनीति पर ही बयानबाजी करें, हिन्दू और हिंदुत्व पर न बोलें तो बेहतर होगा.

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा के नेताओं को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी न हो तो वो भी ऐसे बयानबाजी न करें. हिन्दू और हिंदुत्व की व्याख्या करने के लिए समाज और देश में साधु-संत विराजमान हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है. राहुल गांधी नेता हैं, राजनैतिक बयान दिया करें. हिन्दू और हिंदुत्व के बारे में बोलने का उन्हें अधिकार नहीं है.

विपक्षी नेताओं पर बरसे डिप्टी सीएम
सपा को मिलेंगी 2017 से भी कम सीटें-इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि सपा को 2017 से भी कम सीट मिलने वाली है. इसकी वजह से अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अभी से अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगे हैं. अभी तक अखिलेश यादव सपना देख रहे थे कि वो सरकार बना लेंगे. उन्होंने कहा कि जो गुंडे जालीदार टोपी लगाते थे वो अब, उसे उतारकर लाल टोपी लगाकर समाज के लोगों को डराने-धमकाने में अभी से जुट गए हैं.
विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में योगी बहुत उपयोगी है. समाजवादी पार्टी की 2017 से बड़ी हार 2022 में होगी. जिससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अब एजेंसियां उनके भ्रष्ट नेताओं के यहां छापेमारी करने भी जाती हैं तो उसे भी वो चुनावी चश्मे से देख रहे हैं. कहा चोर की दाढ़ी में तिनका होता है तभी वो बौखलाता है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट


फोन टैपिंग के आरोप पर डिप्टी सीएम का जवाब-

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष के फोन टैपिंग वाले आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी नेता अभी 2022 में हार मिलने के बाद बयान देने की तैयारी कर रहे हैं. अभी से फोन टैपिंग, ईवीएम में गड़बड़ी समेत दूसरे आरोप लगाएंगे. चुनाव जीतने पर कोई आरोप नहीं लगाते हैं. कहा 2022 में विपक्षी पार्टी हार का सामना करने के लिए अभी से आरोप लगाने की आदत डालने में जुट गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.